• img-fluid

    NoiseFit Active स्मार्टवॉच भारत में पेश, देगी 7 दिन की बैटरी लाइफ, बस इतनी है कीमत

  • May 22, 2021

    NoiseFit Active स्मार्टवॉच को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत (India) में लॉन्च कर दिया गया है और यह SpO2 और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लैस है। नॉइज़फिट एक्टिव में राउंड डायल, अलग-अलग सिलकॉन स्ट्रेप ऑप्शन और 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। नॉइज़फिट एक्टिव स्मार्टवॉच में नेविगेशन के लिए दो फिजिकल बटन दिए गए हैं और बेहतरीन रिस्ट फिटिंग के लिए इसमें बकल भी मौजूद है। यह स्मार्टवॉच NoiseFit ऐप के साथ कनेक्ट की जा सकती है, जो यूज़र्स को अनलिमिटेड कस्टामाइज़ क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस के साथ-साथ 50 से अधिक क्लासिक फेस विकल्प प्रदान करती है।

    NoiseFit Active स्‍मार्टवाच कीमत व उपलब्‍धता
    नई NoiseFit Active स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को Flipkart और Noise वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। नॉइज़फिट एक्टिव कई कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें रोबस्ट ब्लैक, पावर ब्लू, स्पोर्टी रेड और ज़ेस्टी ग्रे शामिल हैं।



    NoiseFit Active स्‍मार्टवाच खास फीचर्स
    यह स्मार्टवॉच स्लिप ट्रेकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग के साथ-साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा, नॉइज़फिट एक्टिव यूज़र्स को ब्लड ऑक्सिज़न, हार्ट रेट और स्लिप क्वालिटी मैजर करने की भी इज़ाजत देती है। इसमें 1.28 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ 240×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 5ATM वाटर रसिस्टेंट शामिल है। साथ ही, यह वॉच 14 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल, क्रिकेट, साइकलिंग, स्विमिंग, ट्रेकिंग, योगा, रोइंग मशीन आदि शामिल है। इस वॉच में एक ऑटो स्पोर्ट्स रिकग्निशन फीचर भी इंटीग्रेट किया गया है।

    वॉच की बैटरी 320mAh की है, जो कि 7 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है जबकि यह 30 दिन तक स्टैंडबाय प्रदान करती है। वहीं, बात यदि इसके फुल चार्ज होने की करें, तो इसमें भी महज 2.5 घंटे तक का ही समय ये वॉच लेगी। इसमें ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट मौजूद है, जबकि Android 4.4 और iOS 9 के ऊपर वाले डिवाइस के साथ इसे आराम से कनेक्ट किया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच का भार 45 ग्राम है और इसमें फीमेल हेल्थ ट्रेकिंग और रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल है।

    नॉइज़फिट एक्टिव के अन्य स्मार्ट फीचर्स की बात करें, तो इसमें कॉल नोटिफिकेशन, रिजेक्शन, फाइंड माई फोन, हैंड वॉश रिमाइंडर, आइडल रिमाइंडर, हाइड्रेशन रिमाइंडर, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल, कैलेंडर रिमाइंडर, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म, वेक जेस्चर, डीएनडी मोड, साथ ही वाइब्रेशन नोटिफिकेशन शामिल हैं। इसके अलावा, इसके जरिए ईमेल, चैट और टेक्स्ट अलर्ट भी प्राप्त होता है।

    Share:

    Shahrukh Khan ने बेटी Suhana Khan के फ्यूचर बॉयफ्रेंड के लिए बनाए है सात नियम

    Sat May 22 , 2021
    मुबंई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आज 21 साल की हो गई हैं। सुहाना को लेकर शाहरुख काफी पजेसिव हैं तभी तो उन्होंने बेटी के फ्यूचर बॉयफ्रेंड के लिए पहले से नियम तैयार कर रखे हैं।   View this post on Instagram   A post shared by […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved