img-fluid

Noise ने फिटनेस ब्रांड HRX से मिलाया हाथ, लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवाच, मिलेगी 10 दिन का बैटरी बैकअप

November 27, 2021

नई दिल्ली। स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी Noise ने फिटनेस ब्रांड HRX से हाथ मिला लिए हैं और दोनों ने मिलकर एक नई स्मार्टवॉच रेंज लॉन्च की है। हाल ही में आई ये नई स्मार्टवॉच, X-Fit 1, दमदार बैटरी और धाकड़ डिस्प्ले के साथ कई सारे फिटनेस फीचर्स से लैस है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत काफी कम है और कीमत के हिसाब से इसके फीचर्स काफी ज्यादा हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं..

ऐसी दिखती है X-Fit 1 स्मार्टवॉच
X-Fit 1 Smartwatch 1.52-इंच के आईपीएस ट्रू-व्यू डिस्प्ले, 360 x 400 पिक्सल के रेसोल्यूशन और 86% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ लॉन्च की गई है। कई सारे हेल्थ सेन्सर्स और फिटनेस फीचर्स से लैस ये स्मार्टवॉच एक रेक्टैंग्युलर डायल, सिलिकॉन स्ट्रैप, एक पारंपरिक बकल क्लोजर और सिंगल बटन के साथ आती है।


10 दिनों तक चलेगी ये स्मार्टवॉच
इस स्मार्टवॉच की बैटरी की बात तो करें तो यह 210mAh की बैटरी के साथ आती है और कंपनी का यह दावा है कि उनकी यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच दस दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आई है। इस स्मार्टवॉच में आपको हार्ट रेट ट्रैकर, बीपी मॉनिटर, SPO2 ट्रैकर, स्लीप और स्ट्रेस लेवल ट्रैकर समेत कई सारे अन्य ट्रैकर्स और मॉनिटर्स भी मिलेंगे। आपको बता दें कि आप इस स्मार्टवॉच में क्विक रिप्लाइ और स्मार्ट डीएनडी जैसे भी कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे और यह घड़ी वॉटरप्रूफ है क्योंकि यह IP68 रेटिंग के साथ आती है।

आपको बता दें कि Noise और HRX की यह स्मार्टवॉच लॉन्च हो सकती है और आप इसे Myntra और नॉइज के ऑनलाइन स्टोर से 5 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। फिलहाल इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक खास ऑफर चल रहा है जिसमें आपको यह घड़ी केवल 2,999 रुपये में मिल जाएगी।

Share:

मार्केट में धूम मचानें आ गया Samsung का नया फोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Sat Nov 27 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने नए Samsung Galaxy A03 को लॉन्च कर दिया गया है, यह फोन Galaxy A02 का अपग्रेड वर्जन है। इस Samsung Mobile के फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर कैमरा दिया गया है। साथ ही यह iPhone 11 की याद भी ताजा करता है। आइए आपको Samsung Galaxy A03 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved