कोलकाता। सांप्रदायिकता का गढ़ बने पश्चिम बंगाल से विद्रोह की हुंकार गुंजाते हुए उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि हिन्दुओं को ज्ञानवापी परिसर खाली करना ही होगा। हम किसी भी मस्जिद को मंदिर बनने नहीं देंगे। ज्ञानवापी 800 साल पुरानी मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी। हम तो किसी मंदिर में नहीं जाते, फिर वे क्यों मस्जिद को मंदिर बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में पूर्व की स्थिति बरकरार नहीं की तो पश्चिम बंगाल आने पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घेराव किया जाएगा। चौधरी के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा जगह-जगह सिद्दीकुल्ला का पुतला फूंक रही है, वहीं कई हिन्दूवादी संगठन भी चौधरी के बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को सनातनी सपूत बताते हुए कहा कि योगी को पश्चिम बंगाल में जाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने ममता बनर्जी को मुस्लिम धर्म संरक्षक वाली नेत्री बताया। हालांकि चौधरी के बयान पर उत्तरप्रदेश के मुस्लिम संगठनों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved