img-fluid

नोएडा के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम स्कवॉड से शुरू की छानबीन

February 05, 2025

नोएडा. गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) जिले के नोएडा (Noida) में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है. आज सुबह इन स्कूलों को एक धमकी भरा ई-मेल (E-mail) आया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. जिन स्कूलों को धमकी दी गई है, उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार, सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं.


बम स्कवॉड ने शुरू की छानबीन
नोएडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू कर दी है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंच चुके हैं और छात्रों को ऐहतियातन सुरक्षित स्थानों पर एकत्रित कर लिया गया है. अब तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. बम स्कवॉड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों में जांच कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि

इन स्कूलों को मिली है धमकी
स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल द्वारा बम धमकी प्राप्त होने के बाद तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम द्वारा सभी स्थानों की जांच की गई. सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं. साइबर टीम द्वारा ई-मेल की विवेचना की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जनता से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें.

Share:

IND vs ENG ODI Series: इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय वनडे टीम, पिछले साल बनाए ये 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

Wed Feb 5 , 2025
नई दिल्‍ली । रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम(Indian Team) अब अपने अगले मिशन के लिए तैयार है. टीम इंडिया(Team India) को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ (against England)3 मैचों की वनडे सीरीज(one day match series) खेलनी है. जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. यह इस साल भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved