नोएडा । नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बिजनेस को प्रमोट करने के नाम पर (In the Name of Promoting Business) करोड़ों की ठगी करने वाले तीन जालसाजो को (Three Fraudsters who Cheated Crores) गिरफ्तार किया (Arrested) । ये लोग कॉल सेंटर खोलकर जालसाजी कर रहे थे। अब तक इन्होंने कई व्यापारियों को ठगा है और उनसे ही करोड़ों रुपए कमाए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बिजनेस को प्रमोट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली फेज 1 पुलिस ने सेक्टर 3 में चल रहे कॉल सेंटर में दबिश देकर 3 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 वॉकी टॉकी, 20 सीपीयू, 21 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 15 माउस और 4 मोबाइल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार जालसाजों की पहचान फरीदाबाद निवासी लोकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार और सेक्टर-12 निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। आरोपी 5 साल से ठगी कर रहे थे।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी जस्ट डायल और अन्य साइड से छोटे व्यापारियों और स्टार्टअप शुरू करने वालों का नंबर लेते थे। कॉल सेंटर से उन्हें संपर्क कर उनके बिजनेस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने का झांसा देते थे। साथ ही यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर प्रमोट करने के लुभावने ऑफर देते थे। आरोपी नोएडा के अलग-अलग लोकेशन से अपना काम करते थे। उन्होंने कंपनी का रजिस्ट्रेशन पता लक्ष्मी नगर के पते पर कराया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved