img-fluid

महिला की मौत में फर्जी डॉक्टर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

September 02, 2022


नोएडा । नोएडा पुलिस (Noida police) ने एक ऐसे फर्जी डॉक्टर (Fake Doctor) को गिरफ्तार किया (Arrested), जिसके इलाज से (By which Treatment) एक महिला (A Woman) पहले कोमा में चली गई (First fell into Coma) और फिर उसकी मौत हो गई (And Then  Died) ।


 

महिला की मौत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इको विलेज 2 में स्थित आईवीएफ क्रिएशन वर्ल्ड सेंटर के एमडी की लापरवाही की वजह से 26 अगस्त को हुई थी। 19 अगस्त को इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही बरतने के चलते दो महीने की गर्भवती महिला कोमा में चली गई थी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर प्रियरंजन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में डॉक्टर ने अपनी एमबीबीएस की डिग्री दिखाई जो कि फर्जी निकली।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख पुलिस द्वारा महिला का इलाज करने के दौरान घोर लापरवाही बरतने के आरोपी अभियुक्त (फर्जी डाक्टर) को दिनांक 28 अगस्त को गिरफ्तार करने व जांच के दौरान एमबीबीएस की डिग्री फर्जी पाये जाने पर कार्यवाही की गई है। 19 अगस्त को आईवीएफ क्रिएशन वर्ल्ड सेन्टर, ईको विलेज-2 मार्ट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर में एक महिला ललिता इन्दिरापुरम, गाजियाबाद से इलाज के लिए आयी। इस सम्बन्ध में ललिता के पति चन्द्रभान रावत द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बिसरख केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

प्रियरंजन ठाकुर द्वारा विवेचना के दौरान उपलब्ध कराये गये शिक्षा प्रपत्रों में अपनी वर्ष 2005 की एमबीबीएस की डिग्री उपलब्ध करायी, जो भूपेन्द्र नारायण यूनीवर्सिटी लालूनगर मधोपुरा बिहार से जारी की गयी है। उक्त संस्थान से प्रियरंजन ठाकुर द्वारा उपलब्ध करायी गयी एमबीबीएस की डिग्री की जांच करायी गयी तो डिग्री फर्जी पायी गयी।

Share:

Teacher's Day 2022: क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस और क्या है इसका इतिहास? यहां जानें सबकुछ

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली। हर एक दिन का अपना कुछ महत्व होता है और हर दिन के पीछे एक इतिहास छुपा होता है। ठीक ऐसे ही पांच सितंबर का दिन भी हर एक छात्रों और शिक्षकों के लिए खासा महत्व रखता है। दरअसल, हर किसी के आगे बढ़ने में, जीवन को सफल बनाने में गुरू का हाथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved