नोएडा । मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति (Person) शराब के नशे में रविवार दोपहर दो बजे के करीब सेक्टर-78 स्थित बिजली के टावर (Electricity tower) पर चढ़ गया। इसे लेकर दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। यातायात पुलिस, सिविल पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह समझा बुझाकर व्यक्ति को नीचे उतारा। इस दौरान बिजली के टावर के पास सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर साझा किया। यह वीडियो वायरल हो गया है।
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि महोबा के कुलपहाड़ का रहने वाला भगवान दास सेक्टर-78 स्थित झुग्गी-झोपड़ी में परिवार के साथ रहता है। वह टाइल्स लगाने का काम करता है। वह मानसिक तौर पर इन दिनों परेशान चल रहा है। रविवार दोपहर उसने शराब पी। नशे में वह घर के पास स्थित बिजली के टावर पर चढ़ने लगा। लोगों ने इसकी जानकारी सेक्टर-113 थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची भगवानदास टावर के शीर्ष पर पहुंच गया।
पुलिस टीम को देखने के बाद वह टावर पर ही डांस करने लगा। कई बार अपील करने के बाद वह नीचे नहीं उतरा तो अग्निशमन विभाग और यातायात पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लाउड हेलर के माध्यम से उससे पुलिस लगातार संवाद करती रही। इस दौरान बिजली की सप्लाई संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके ठप करा दी। टावर पर चढ़ने के बाद व्यक्ति वहां से चिल्लाने लगा और हाथ और पैर से इशारा करने लगा।
पुलिस अधिकारियों ने भगवान दास को आश्वस्त किया कि जो भी उसकी समस्या है, उसका निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा। करीब दो घंटे तक समझाने के बाद व्यक्ति खुद की नीचे उतर आया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान टावर के पास करीब 200 लोग जमा हो गए। लोगों ने व्यक्ति का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस दौरान भगवान दास के घर वाले भी मौके पर पहुंच गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved