वॉशिंगटन । नोबेल फाउंडेशन ( Nobel Foundation) ने कड़े विरोध के बाद रूस ( Russia), बेलारूस (Belarus) और ईरान (Iran) को भेजा गया निमंत्रण वापस ले लिया है। जबकि पहले नोबेल फाउंडेशन ने अन्य देशों की तरह इन तीनों देशों को भी इस साल के नोबेल पुरस्कार समारोह (Nobel Prize Ceremony) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था।
फाउंडेशन का कहना है कि जो देश नोबेल पुरस्कार के मूल्यों को साझा नहीं करते, हम उन्हें समारोह में शामिल नहीं कर सकते। सबसे पहले यूक्रेन ने तीनों देशों को आमंत्रित करने का विरोध किया था। वहीं, यूरोपीय संसद के एक स्वीडिश सदस्य ने भी इस फैसले का विरोध किया और इसे अनुचित बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved