• img-fluid

    जानियें: Noar N10 5G और N100 स्मार्टफोन के खास फीचर

  • October 28, 2020

    आज का युग आधुनिक युग है और इस युग में टैक्‍नालॉजी के क्षेत्र में काफी नयी नयी तकनीक देखने को मिल रही है। वनप्लस ने दो नए नॉर्ड एन सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Noar N10 5G और N100 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन होल पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। और दिखने में यह OnePlus 8T जैसा दिखता है। OnePlus Nord N 10 में 5G सपोर्ट के बिना 90HZ डिस्प्ले है। दूसरी ओर N100 में 4GLTE और LCD पैनल हैं। दोनों स्मार्टफोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ काम करते हैं और इसमें स्टीरियो स्पीकर भी हैं।

    कीमत व फीचर्स :

    भारत में नॉर्ड N10 5G की कीमत 32,000 रुपये हो सकती है । यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्ध है। नॉर्ड N100 की कीमत 17,300 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। दोनों स्मार्टफोन फिलहाल यूरोप से आ रहे हैं। लेकिन जल्द ही उत्तरी अमेरिका में भी पाए जाएंगे। N10 5G मिडनाइट आइस कलर में आता है। तो N100 एक आधी रात ठंढ छाया के साथ आता है।

    हालाँकि, ये दोनों स्मार्टफोन भारत में कब आएंगे, इस पर अभी कोई शब्द नहीं आया है। लेकिन वनप्लस जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.49 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। 5G Soc को छोड़कर क्वालकॉम Spanderagon 690 में 6GB रैम है। क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 जीबी स्टोरेज है। और एक माइक्रोएसडी कार्ड के साथ इसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5G, 4G LTE सपोर्ट करता है। इसमें 4300mh की बैटरी है। इस प्रकार इस फ़ोन में बैटरी भी अच्छी है

    Share:

    बिडेन की जीत चीन की जीत होगी और मेरा जीतना अमेरिका का जीतना है : ट्रंप

    Wed Oct 28 , 2020
    ‘ वाशिंगटन । अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी (Republican Party candidate ) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने तो पेंसिलवेनिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यहां तक कह दिया कि यदि बिडेन (Biden) जीते तो यह चीन (china) की जीत होगी। वे इस देश की विचारधारा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved