जबलपुर। जबलपुर आई जी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गत 8 माह में कुल 148 अपराध मे 200 आरोपियों को गिरफतार कर 3070 किलो से अधिक गांजा कीमती 3 करोड रूपये एवं 254 ग्राम स्मैक कीमती 26 लाख रूपये की जप्त, 26 दो पहिया एवं 18 चार पहिया वाहन जप्त कर नशे के विरूद्ध कार्यवाही की । इसके अलावाअन्य प्रदेशों के 14 आरोपी पकडाए।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन, उमेश जोगा के द्वारा जबलपुर जोन के जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मीटिंग के माध्यम से एवं जिलों मे भ्रमण के दौरान समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया। मादक पदार्थ बेचने/खरीदने वालों के संबंध में आसूचना संकलन कर कार्यवाही कराने, पंजीबद्ध प्रकरणों में मादक पदार्थ बेचने एवं रखने वालों के विरूद्व कार्यवाही के साथ-साथ आरोपी से जप्त मादक पदार्थ के स्त्रोत को ज्ञात कर सरगना के विरूद्ध कार्यवाही करने, अवैध मादक पदार्थ गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, हेरोईन, डोडाचूरा, चरस, स्मैक तथा विशेषकर डॉक्टर की पर्ची के बिना विक्रय की जा रही कफ़ सीरप, नाइट्रावेट आदि दवाईयों के विरूद्ध कार्यवाही करने, आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ से अर्जित धन/सम्पत्ति के संबंध मे वित्तीय अनुसंधान करने, एन.डी.पी.एस. एक्ट मे गिरफतार प्रत्येक आरोपी का डोजियर/इंन्टेरोगेशन फार्म भरने, साथ ही ऐसे आरोपियो जिनके उपर अवैध मादक पदार्थ संबंधी एक से अधिक अपराध है उनका आपराधिक रिकार्ड छॉटकर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रतिबंधात्मक करने हेतु निर्देशित किया गया।
अति. पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा को आमजनता से अवैध मादक पदार्थ एवं नशे के संबंध मे शिकायतें प्राप्त होने पर मादक पदार्थ के विरूद्ध विशेष रूप से कार्यवाही करने के लिए जोनल स्तर पर एक विशेष सेल का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने/खरीदने/परिवहन करने वालों के संबंध मे आसूचना संकलन कर, आमजनता से प्राप्त शिकायतों के आधार पर इस कारोबार मे लिप्त अपराधियों की अपराधिक कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त कर संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को वैधानिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाता है। उक्त विशेष सेल द्वारा अपने गठन के बाद से अभी तक 28 अपराधों में 64 आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही कराई जाकर करीबन 1500 किलो गांजा की कीमती करीबन 2 करोड 59 लाख रूपये का जप्त कराया जाकर चार पहिया-11 एवं दो पहिया-08 जप्त किये गये है।
इसी क्रम में जनवरी से अगस्त तक की अवधि में जिलों मे कुल 148 अपराध मे 200 आरोपियों को गिरफतार कर 3070 किलो से अधिक गांजा कीमती 3 करोड लगभग एवं 254 ग्राम स्मैक कीमती 26 लाख रूपये की जप्त कर नशे के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इनमे नरसिहपुर-56, कटनी-36, सिवनी-15, जबलपुर-30, छिंदवाडा-11 अपराध कायम किये गये। इन अपराधों मे 200 आरोपियों मे से जिला नरसिहपुर-59, कटनी-55, सिवनी-24, जबलपुर-41, छिंदवाडा-21 आरोपियो को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी मे 14 आरोपी अन्य प्रदेशों जैसे उडीसा-5, उ.प्र.-3, महाराष्ट-2, राजस्थान-2, हरियाणा-1 एवं छत्तीसगढ-1 आरोपी है वही 50 आरोपी मध्य प्रदेश के अन्य जिलों जैसे- छतरपुर, दमोद, उमरिया, सागर, भोपाल, विदिशा, पन्ना, राजगढ, मंडला, शहडोल, रीवा इत्यादि जिलों के रहने वाले है। 136 आरोपी जोन के जिलों के ही रहने वाले होना पाये गये। अवैध मादक पदार्थ गांजा/स्मैक के परिवहन के लिये उपयोग किये जा रहे वाहन मे से चार पहिया वाहन-18 एवं दो पहिया वाहन-26 को जप्त किया गया है जिसके फलस्वरूप गत वर्ष से तीन गुना अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा पकडाई आया है एवं क्षेत्र मे नशे के विरूद्ध लगाम लगाने मे मदद मिली।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि उनके आस-पास के क्ष़ेत्र मे अवैध मादक पदार्थ गांजा/स्मैक इत्यादि के संबंध मे कोई भी सूचना हो तो इसके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये जिले के पुलिस अधीक्षक अथवा इस कार्यालय को गोपनीय रूप से सूचना प्रदाय करें। जिससे नशे के कारोबार के विरूद्ध जनता का सहयोग प्राप्त कर और अधिक प्रभावी रूप से कार्यवाही की जा सकें।
महत्तवपूर्ण कार्यवाहियॉ
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved