img-fluid

‘आराम से बैठने का समय नहीं…’, मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेसियों से कहा- चुनावों के लिए तैयार हो जाओ

September 17, 2023

नई दिल्ली: हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर तैयार हो जाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है. एक तानाशाह सरकार को हटाकर भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए सामने आना होगा. मल्लिकार्जुन खरगे ने इस दौरान अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि देश अब बदलाव चाहता है. हाल के विधानसभा चुनावों में कर्नाटक हो या हिमाचल प्रदेश- यहां की जीत इस बात के प्रमाण हैं.

सोनिया गांधी, राहुल गांधी की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खरगे ने ये भी कहा कि अभी आराम से बैठने का समय नहीं है. हमें दिन-रात मेहनत करनी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं में यह कहकर मनोबल बढ़ाने का भी प्रयास किया कि सबके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, इससे निराश होने की जरूरत नहीं. हमें पूरे अनुशासन के साथ जनता के हित के कार्य करते रहने चाहिए. अनुशासन ही एक दिन किसी को बड़ा नेता बनाता है.

एकजुटता बनाए रखने से मिलेगी जीत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का संदेश सुनाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में ही सन् 1953 में कांग्रेस महाधिवेशन में पं. जवाहर लाल नेहरू ने कहा था – “हमें हमेशा पूरे देश के बारे में सोचना है. हर काम इसी बड़े मकसद के लिए करना है. लेकिन हम एक पार्टी के सदस्य हैं और हममें वह अनुशासन की भावना होनी चाहिए जो किसी भी पार्टी के लिए जरूरी है.”

इसके बाद खरगे ने कहा कि एकजुटता से ही जीत संभव है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हम एकजुट रहे, जिसका बेहतर नतीजा सामने आया. आगे भी हमें ऐसी ही एकजुटता बनाए रखनी है. उन्होंने कहा अगले 2-3 महीनों में 5 राज्यों के चुनाव होने वाले हैं और लोकसभा चुनाव में सिर्फ छह महीने की देरी है. ऐसे में हमें एकजुटता और अनुशासन से ही जीत हासिल होगी.

सामाजिक न्याय का नया मॉडल
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों ही राज्यों में हमारी पार्टी की सरकारों ने सामाजिक न्याय का नया मॉडल बनाया है, अब इसे हमें पूरे देश को बताना है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं- उनकी जनसभाओं से कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल बन रहा है. अब सभी पीसीसी अध्यक्षों और कमेटियों को कमर कसने की जरूरत है.


उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उनसे संपर्क करने की जरूरत है. विरोधियों ने जो हमारे बारे में गलत बातें फैलाईं हैं, उनको क्लियर करना चाहिए. मुद्दों और तथ्यों के आधार पर लोगों के बीच अपनी बातें रखनी हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, इसे भी हमें ध्यान रखना चाहिए.

हमारे सामने लोकतंत्र बचाने की चुनौती
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. 1948 में इसी दिन हैदराबाद आजाद हुआ था. पं. नेहरू और सरदार पटेल ने हैदराबाद को आजाद कराया. हैदराबाद में आज की इस बैठक का भी साफ संदेश है. फिलहाल हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती भारतीय लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. समाज के दलित, गरीब, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के अधिकारों को बचाने की चुनौती है.

खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 138 सालों के गौरवशाली इतिहास में सभी बड़ी चुनौतियों पर विजय हासिल की है. अब हमारा एजेंडा आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव है.

केंद्र सरकार पर भी निशाना
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता के मूलभूत मुद्दों से भटकाने के लिए नये-नये मसले लाकर डिस्ट्रैक्ट और डायवर्ट करने की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक के दौरान मोदी सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर कमेटी बना दी. सरकार ने इस तरह सारी परंपरा को तोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के ऐसे फैसलों के खिलाफ हमें आखिरी सांस तक लड़ना होगा. साल 2024 में महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी का वर्ष है, वहीं 2023 कांग्रेस सेवादल की शताब्दी है; ऐसे में अगले साल के चुनाव में केंद्र से बीजेपी की सरकार को सत्ता से बेदखल करना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसलिए हमें बुनियादी मुद्दों को लगातार उठाना है और जनता के बीच जाना है. हैदराबाद बैठक का यही संकल्प है.

Share:

विधायक प्रत्याशी प्रियंका पैंची की बढ़ती लोकप्रियता के बीच आज जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन

Sun Sep 17 , 2023
क्षेत्रिय जनता की पहली पसंद बनीं प्रियंका, जमकर मिल रहा जनसमर्थन चाचौड़ा में खिलेगा विकास का कमल यात्रा को लेकर बैठक, निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल। असम के सीएम राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा रहेंगे मौजूद। गुना। जनआशीर्वाद यात्रा की अगवानी की तैयारियों को लेकर विधासभा चाचौड़ा के भाजपा कार्यालय बीनागंज एवं कुंभराज मण्डल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved