हाईकोर्ट ने दिया आदेश, हर दिन पत्नी मिल सकेगी
नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में सीबीआई के हत्थे चढ़े दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) 5 दिन की रिमांड पर हैं। पूछताछ के दौरान सीबीआई द्वारा थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किए जाने की आशंका के बीच कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया से पूछताछ सीसीटीवी की निगरानी में की जाए। उनका हर 48 घंटे में एक बार मेडिकल चेकअप होगा। साथ ही 24 घंटे में आधा घंटा वकील और 15 मिनट पत्नी मुलाकात कर सकेगी।
मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को रिमांड में लिए जाने के बाद इस बात की आशंका थी कि सीबीआई उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर सकती है, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर यह निर्देश लिए गए। उधर सीबीआई का कहना है कि जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि आप सरकार ओर दक्षिण भारत की एक लाबी ने दिल्ली की एक होटल में सरकार से डील कर शराब नीति में बदलाव करने और लाइसेंस हासिल करने के लिए आप पार्टी को 100 करोड़ रुपए दिए थे।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिसोदिया… गिरफ्तारी और सीबीआई हिरासत को दी चुनौती
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने और उनसे पूछताछ करने को लेकर चुनौती दी है। सिसोदिया की याचिका पर चीफ जस्टिस के सामने दोपहर साढ़े तीन बजे सुनवाई होगी। सिसोदिया ने याचिका में कहा कि जिस तरह सीबीआई ने मुझे गिरफ्तार किया और रिमांड पर लिया वह पूरी तरह असंवैधानिक है। उन्होंने जांच के तरिकों पर भी सवाल उठाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved