नई दिल्ली । ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आज के दौर में बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है. यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप चेकिंग में पकड़े गए हैं. तो आपको इसके एवज में 5 हजार रुपये का जुर्माना जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना भी आज के दौर में काफी मुश्किल भरा काम है. इसमें कमीशन का खुला खेल चलता है, यह भी किसी से छुपा नहीं है, लेकिन जब से सरकार ने ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनना शुरू किया है तब से थोड़ी मुश्किल कम हुई है. ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियमों को और सरल करने वाली है. जिससे कि कमीशन के इस खेल को पूरी तरह से बंद किया जा सके.
सरकार के नए नियम
यदि सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में मंत्रालय ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों को मान्यता देगा. जो लोग इन ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में ड्राइविंग सीखेंगे उनका लाइसेंस बिना किसी टेस्ट के बना दिया जाएगा. इसके लिए फिलहाल परिवहन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें आम लोगों के सुझाव मांगे गए है. यदि आप भी अपना सुझाव देना चाहते है. तो आप केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर सुझाव दे सकते है.
ड्राइविंग सेंटरों को करना होगा नियमों का पालन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस नियम के लागू होने के बाद ड्राइविंग सेंटरों के लिए सरकार कुछ नियम बनाएगी. जो ड्राइविंग सेंटर इन नियमों का पालन करेंगे. केवल उन्हीं सेंटरों को सरकार मान्यता देगी और वहीं केवल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मान्य होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved