– लहार में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 559 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि-पूजन
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में जनता की जिंदगी बदलने का अभियान (Campaign to change people’s lives) जारी रहेगा। आने वाला जमाना बहनों का है। बहनों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उनकी जिंदगी में किसी भी तरह का दुख, तकलीफ नहीं रहने दी जाएगी। लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह कर दिए जाएंगे। दूसरे गाँव पढ़ने जाने वाले बच्चों के लिये साइकिल के लिये आगामी 17 अगस्त को राशि अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को भिण्ड जिले के लहार में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में 559 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मंत्रीगण अरविंद भदौरिया व ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाहा, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बहनें तथा आमजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटा और बेटियों को बराबर मानना चाहिए। बिना बहन- बेटियों के यह सृष्टि नहीं चल सकती है। बेटे-बेटियों में भेदभाव नहीं होना चाहिए। मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई है, जिससे प्रदेश में जन्म लेने वाली बेटी लखपति होगी। बेटियों के लिए पुलिस, शिक्षकों और अन्य सरकारी पदों में आरक्षण की व्यवस्था की गई है। स्थानीय निकायों के चुनाव में भी आरक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्यम से सवा करोड़ बहनों के खातों में हर माह एक-एक हजार रुपये की राशि डाली जा रही है। यह राशि केवल पैसा नहीं बल्कि बहनों का सम्मान है। वे 27 अगस्त को रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों से एक बार पुन: संवाद करेंगे। प्रदेश की सभी बहनें दोपहर में दो बजे अपने- अपने गांव से वर्चुअली जरूर शामिल हों।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों पर अगर कोई गलत नजर से देखेगा या दुराचार करेगा तो फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा और उसके मकान को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा। 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटर और बेटी को ई-स्कूटी दिलाई जाएगी। प्रतिभाशाली बच्चों को बिना भेदभाव के आईआईटी, मेडिकल और इंजीनियरिंग, कानून की पढ़ाई के लिए उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी एक लाख भर्तियों का अभियान जारी है। पचास हजार पदों पर और भर्ती की जाएगी। सरकारी नौकरियों में भर्ती लगातार जारी रहेगी। स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभव शाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने अतीत बदलकर वर्तमान को बेहतर बनाया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने अतीत बदलकर वर्तमान को बेहतर बनाया है और मध्यप्रदेश का भविष्य उज्जवल करने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना लाकर बहनों- बेटियों की संख्या और सम्मान में वृद्धि की है। मुख्यमंत्री चौहान बहनों के भाई या बेटियों के मामा के रूप में कार्य कर रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देकर बहनों को सशक्त बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों का ब्याज माफ कर उनका बोझ कम किया है। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 12 हजार रुपये की राशि दी जा रही है।
रोड-शो में उमड़ा जन-सैलाब, हजारों लोगों ने पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लहार में रोड किया। तहसील लहार के रोड-शो में सड़कों के दोनों ओर अपार जन-समूह के साथ लोगों ने अपने घरों की छतों से पुष्प-वर्षा कर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आम जनता ने आत्मीय स्वागत किया। लहार की सड़कों एवं चौराहों पर लाड़ली बहने “धन्यवाद शिवराज भैया” के नारे लगाकर लेकर पुष्प-वर्षा कर रही थीं। उन्होंने रोड-शो के मार्ग में संत शिरोमणि गुरु रविदास, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण भी किया। जनदर्शन यात्रा में लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान को राखी बांधकर आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री का रोड शो अंतर्गत अतिथि शिक्षकों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं, सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved