img-fluid

ना नसबंदी, ना कंडोम! पुरुषों के स्पर्म पर लगाम लगा प्रेग्नेंसी रोकेगा ये तरीका

June 25, 2022


नई दिल्ली: अभी तक सिर्फ महिलाओं के लिए ही मार्केट में गर्भनिरोधक गोलियां मिलती थी लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक गोली बनाई हैं जो पुरुषों की सेहत को बिना नुकसान पहुंचाए पार्टनर की प्रेग्नेंसी रोकने में सफल हो सकती है.

हाल ही में एक नई स्टडी में दावा किया गया है, दो पुरुष गर्भनिरोधक गोलियां (Male contraceptive pills) बिना साइड इफेक्ट के टेस्टोस्टेरोन लेवल और शुक्राणुओं की संख्या को कम कर सकती हैं. यह स्टडी अटलांटा में एंडोक्राइन सोसाइटी की एनुअल मीटिंग में प्रेजेंट की जाएगी.

DMAU और 11b-MNTDC नाम की दो दवाएं प्रोजेस्टोजेनिक एण्ड्रोजन दवाओं का हिस्सा हैं. आमतौर पर टेस्टोस्टेरोन लेवल को कम करने वाली दवाओं से कई नुकसान होते हैं. ये दवाएं भी टेस्टोस्टेरोन को कम कर करती हैं, लेकिन कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. टेस्टोस्टेरोन को दबा देती हैं, जिससे शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है.

टेस्टोस्टेरोन लेवल को कम करने के लिए पुरुष जो तरीके अपनाते हैं, उनसे साइड इफेक्ट होते हैं. लेकिन जब रिसर्च में इन दवाओं का प्रयोग किया गया तो पाया गया कि अधिकांश पुरुष इन दवाओं का उपयोग आगे भी करना चाहते थे.

96 पुरुषों पर हुई रिसर्च
दो चरणों में हुई रिसर्च के एक क्लिनिकल ट्रायल में 96 स्वस्थ पुरुष शामिल हुए थे. दोनों परीक्षणों के दौरान पुरुषों को 28 दिनों के लिए रोजाना दो या चार ओरल दवा या प्लेसबो दिया गया. निष्कर्ष में पाया गया कि दवा लेने वाले लोगों का टेस्टोस्टेरोन लेवल सात दिन बाद सामान्य से कम हो गया था और वहीं प्लेसबो लेने वाले पुरुषों का टेस्टोस्टेरोन का लेवल सामान्य था.


रिसर्च में पाया गया कि दवा लेने वाले 75 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि वे आगे भी इसका इस्तेमाल करना चाहेंगे जब कि प्लेसबो लेने वाले सिर्फ 46.7 प्रतिशत लोगों ने उसे लेने की इच्छा जताई. जिन पुरुषों ने रोजाना चार गोली (400 मिलीग्राम) ली, उनमें दो गोली (200 मिलीग्राम) लेने वालों की तुलना में टेस्टोस्टेरोन का लेवल कम था.

अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने में मिलेगी मदद
US में यूनिस कैनेडी श्राइवर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट में कॉन्ट्रासेप्टिव डेवलपमेंट प्रोग्राम के मुख्य रिसर्चर तामार जैकबसन (Tamar Jacobsohn) के मुताबिक, पुरुषों में प्रेग्नेंसी के तरीके वर्तमान में नसबंदी और कंडोम ही हैं जो कि महिलाओं के लिए मौजूद गर्भनिरोध विकल्पों की तुलना में काफी सीमित हैं.

पुरुषों के लिए इफेक्टिव गर्भनिरोधी तरीकों की खोज से पुरुष और महिलाओं में अनचाही प्रेग्नेंसी को कम करके ओवरऑल हेल्थ पर अच्छा असर होगा. यह पुरुषों को फैमिली प्लानिंग में भी सक्रिय भूमिका निभाने में मदद करेगा.

जैकबसन ने आगे कहा, क्लिनिकल ट्रायल में पुरुषों द्वारा पॉजिटिव रिजल्ट और दवा को फिर से प्रयोग करने की इच्छा से आने वाले समय में पुरुष बर्थ कंट्रोल को संभावित रूप नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

Share:

रोहित-राहुल-कोहली की टी-20 में जगह नहीं? पूर्व सेलेक्टर बोले- कड़ा फैसला..

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की अप्रोच क्या होगी? क्या टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का रिस्क उठा सकती है? पूर्व नेशनल सेलेक्टर सबा करीम के एक बयान ने इस बहस को हवा दे दी है. सबा करीम का कहना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved