मुरैना। केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मुरैना-श्योपुर के सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि अभी भी हमें कोरोना के प्रति सचेत रहना है। हम ये न समझें कि कोरोना चला गया है। देश के कई स्थान ऐसे हैं, जहां अभी भी केस निकल रहे हैं। हम लापरवाही करते रहेंगे तो रोग बढ़ते जायेंगे और अस्पतालों में आवश्यक उपकरण कम पड़ जायेंगे। इसलिये हमें कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है। हम अस्पतालों में उपकरणों की कमी नहीं आने देंगे।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने यह बात गुरुवार को जिला चिकित्सालय में जेके टायर के सौजन्य से लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण अवसर पर । इस दौरान उन्होंने महिन्द्रा के सौजन्य से मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लिये 10 ऐंबुलेंस भेंट की।
कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, अंबाह विधायक कमलेश जाटव, मुरैना विधायक राकेश मावई, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता हर्षाना, पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जेके टायर की ओर से रघुपति सिंघानिया, महिन्द्रा की ओर से अमित शेखर, सीएमएचओ डॉ एडी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जेके टायर के सौजन्य से ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण हो गया है और आज भी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा गु्रप के माध्यम से श्योपुर के लिये 4 और मुरैना के लिये 6 ऐंबुलेंस प्रदान की गई हैं। यह चिकित्सा के क्षेत्र में महती भूमिका का निर्वहन करेंगी। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्रवासियों के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में यह एक बड़ी सौगात है। उन्होंने उद्योगपति सिंघानिया और शेखर के प्रति आभार व्यक्त किया।
तोमर ने कहा कि हम सब कोरोना की मार को झेल चुके हैं और जब कोरोना का पहला दौर आया था, तब ज्यादा तकलीफ नहीं हुई थी। ऐसा लोग कहते हैं। पहला दौर कमजोर था, लेकिन ऐसा नहीं था, वायरस वही है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से आवाजाही लंबे समय के लिये बंद हुआ। जिससे देश महामारी से बच गया। दूसरे दौर में हम लोगों ने लापरवाही की तो दूसरा दौर आया। दूसरे दौर में अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई थी, इसलिये लोग घरों से काम धंधे के लिये निकले और कोरोना के शिकार हुये। इस कारण बीमारी बड़ी, तब जगह-जगह पर ऑक्सीजन का संकट खड़ा हुआ, लेकिन हमारे राज्य के मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन प्लांट जैसे उपकरणों को उपलब्ध कराकर अच्छी स्थिति में प्रदेश को खड़ा किया। लेकिन वायरस अभी थमा नहीं है, अनेक स्थानों पर वायरस जोर दिखा रहा है और जब तक देश में वायरस है, तब तक हमें ऐसा नहीं मानना चाहिये कि हम सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की।
उन्होंने पूछा कि तीसरी लहर की क्या स्थिति है, तब मोदी जी ने कहा कि तीसरी लहर तभी आयेगी, जब हम उसे आने देंगे। यदि हम कोविड गाईडलाइन का पालन करेंगे तो तीसरा दौर शायद नहीं आयेगा।
प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय हमारा पूरा देश, प्रदेश और विश्व सभी संक्रमण से जूझ रहे थे। समय बहुत कुछ सिखाता है। ऐसा समय आया कि ऐसे समय में दूसरे की चिंता तो दूर की बात अपनी चिंता लोग करने लगे थे। यह संक्रमण इस तरह फैला कि उपचार के पूरे साधन नहीं थे और सभी चीजों की क्रायसिस हो रही थी। जिस कारण हमारे देश की कई जिंदगी तबाह हो गईं। हमारे अंचल और प्रदेश के लोग बडे़ भाग्यशाली हैं। हमें सशक्त और जिस तरह का नेतृत्व मिला, इसकी वजह से जो काम बरसों तक समझ में नहीं आता। वह बहुत कम समय में केन्द्रीय मंत्री तोमर ने अपने मुरैना, श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को ही नहीं बल्कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लोगों को भी इस लाभ दिया। यह अंचल बड़ा भाग्यशाली है, जिन्हें नरेन्द्र सिंह तोमर जैसे शक्तिशाली मार्गदर्शक मिले। उन्हीं की देन है कि हमें आवश्यक उपकरण मिले और लोगों की जानें बचीं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved