• img-fluid

    इंदौर में ‘गदर-2’ की शूटिंग नहीं

  • February 18, 2022

    • – मांडव-ओंकारेश्वर लगभग तय
    • – महू आर्मी एरिया में होगी शूटिंग

    इंदौर। अपनी फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar-2) के अगले हिस्सों की शूटिंग के लिए फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा (Film director Anil Sharma) दो बार इंदौर आ चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए महू आर्मी एरिया (Mhow Army Area) के साथ मांडव और ओंकारेश्वर (Mandav and Omkareshwar) लगभग तय हैं, लेकिन इंदौर में शूटिंग (shooting in indore) को लेकर कोई लोकेशन फिलहाल तय नहीं की गई है।

    फिल्म की कुछ शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर (Palampur in Himachal Pradesh) में की जा चुकी है। वहां शूटिंग खत्म करके निर्देशक शर्मा पूरे देश में लोकेशंस की तलाश में घूम रहे हैं। इसी बीच दो बार इंदौर आकर यहां की कुछ लोकेशंस के साथ ही पातालपानी हेरिटेज ट्रेन (Patalpani Heritage Train) भी देख चुके हैं। वह एक पूरा दिन ओंकारेश्वर में भी रहे थे। हाल ही में शर्मा फिर इंदौर आए थे, जिसके बाद लगभग तय माना जा रहा है कि गदर-2 की शूटिंग महू आर्मी एरिया में की जाएगी।


    इसी के साथ मांडव और ओंकारेश्वर (Mandav and Omkareshwar) में भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए जाएंगे। इंदौर को लेकर फिलहाल शर्मा ने कुछ भी नहीं कहा है, जिसे देखते हुए लग रहा है कि यहां की कोई भी लोकेशन फिलहाल तय नहीं हुई है। इंदौर से अनिल शर्मा के साथ घूम रही टीम का कहना है कि इंदौर की लोकेशंस पर शूट को लेकर निर्देशक ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है। हो सकता है कि कहीं कोई सीन शूट किया जाए। अभी फिल्म की शूटिंग की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अनुमति और फाइनल लोकेशन के बाद मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की पूरी संभावना है।

    Share:

    2023 में सरकार बनाना है, 25 फरवरी तक दिखाओ काम, नहीं तो 26 को बाहर कर देंगे : कमलनाथ

    Fri Feb 18 , 2022
    पहली बार संगठन को लेकर एक्शन में आए प्रदेश अध्यक्ष सदस्यता अभियान को लेकर संगठन की बैठक में कमलनाथ का रूप देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया इंदौर। कल भोपाल (Bhopal) में घर चलो, घर-घर चलो और सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) का एक अलग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved