इंदौर। अपनी फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar-2) के अगले हिस्सों की शूटिंग के लिए फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा (Film director Anil Sharma) दो बार इंदौर आ चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए महू आर्मी एरिया (Mhow Army Area) के साथ मांडव और ओंकारेश्वर (Mandav and Omkareshwar) लगभग तय हैं, लेकिन इंदौर में शूटिंग (shooting in indore) को लेकर कोई लोकेशन फिलहाल तय नहीं की गई है।
फिल्म की कुछ शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर (Palampur in Himachal Pradesh) में की जा चुकी है। वहां शूटिंग खत्म करके निर्देशक शर्मा पूरे देश में लोकेशंस की तलाश में घूम रहे हैं। इसी बीच दो बार इंदौर आकर यहां की कुछ लोकेशंस के साथ ही पातालपानी हेरिटेज ट्रेन (Patalpani Heritage Train) भी देख चुके हैं। वह एक पूरा दिन ओंकारेश्वर में भी रहे थे। हाल ही में शर्मा फिर इंदौर आए थे, जिसके बाद लगभग तय माना जा रहा है कि गदर-2 की शूटिंग महू आर्मी एरिया में की जाएगी।
इसी के साथ मांडव और ओंकारेश्वर (Mandav and Omkareshwar) में भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए जाएंगे। इंदौर को लेकर फिलहाल शर्मा ने कुछ भी नहीं कहा है, जिसे देखते हुए लग रहा है कि यहां की कोई भी लोकेशन फिलहाल तय नहीं हुई है। इंदौर से अनिल शर्मा के साथ घूम रही टीम का कहना है कि इंदौर की लोकेशंस पर शूट को लेकर निर्देशक ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है। हो सकता है कि कहीं कोई सीन शूट किया जाए। अभी फिल्म की शूटिंग की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अनुमति और फाइनल लोकेशन के बाद मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की पूरी संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved