• img-fluid

    केबल और Wi-Fi का अलग बिल नहीं अब, ‘Smart Set Top Box’ के साथ करें एंजॉय

  • December 07, 2020

    मुंबई। वाई-फाई का बिल, केबल टीवी और वेब सीरीज देखने के लिए ऑनलाइन विडियो सब्सक्रिप्शन प्लैटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन फीस अलग-अलग देने के बजाय क्यों ना एयरटेल का स्मार्ट सेट-टॉफैमिली के एकसाथ TV देखने का कॉन्सेप्ट अब भी बाकी है लेकिन आज हर फैमिली मेंबर अलग-अलग स्क्रीन्स पर अलग-अलग प्रोग्राम देखते हैं। कैसा हो अगर आप अपनी फेवरेट सीरीज, मूवीज, स्पोर्टिंग इवेंट्स वगैरह घर पर बड़ी स्क्रीन पर देख सकें? पुराने दिनों की तरह पूरी फैमिली TV के पास इकट्ठा हो और आप खुशी और एक्साइटमेंट शेयर कर सकें। और ऐसा Airtel Xstream Box (AXB) की मदद से हो सकता है।

    पूरी फैमिली के एंटरटेनमेंट के लिए स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स
    अगर आप अपनी फेवरेट वेब सीरीज बड़ी स्क्रीन पर एंजॉय करने के लिए नया स्मार्ट TV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए हम कुछ पैसे बचाते हैं। AXB ‘smart set-top box’ आपको DTH चैनल्स और स्ट्रीमिंग ऐप्स किसी भी TV पर एंजॉय करने का ऑप्शन देता है- इसके लिए Firestick जैसे किसी अडिशनल डिवाइस की जरूरत भी नहीं पड़ती। इसके ऐंड्रॉयड-बेस्ड OS की मदद से, AXB एक रेग्युलर TV को स्मार्ट बना सकता है। डिवाइस प्री-इंस्टॉल्ड स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे- Youtube, Amazon Prime, Disney+Hotstar के साथ आता है और आप Google Play Store ऐक्सेस कर सीधे गेम्स और ऐप्स यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Airtel Xstream Box में Xstream App भी मिलता है, अगर आप घर पर नहीं है, तब भी आप जो चाहें वो चाहे जब अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं। इस तरह आपको मूवीज और शोज 15 लैंग्वेजेस में मिल जाते हैं। साथ ही ऐप पर आप LIVE TV भी देख सकते हैं। स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलता है, जिससे आप स्मार्टफोन स्क्रीन गेम्स खेलने, विडियोज प्ले करने या फोटोज देखने के लिए प्रोजेक्ट कर सकते हैं। रिमोट वॉइस-कमांड इनेबल्ड है तो अगर आपको मूवीज और शोज के लंबे नाम टाइप नहीं करने हैं तो आप केवल इन्हें बोल सकते हैं। इसके अलावा आप TV पर गेम खेलना चाहें तो अपने फोन को भी रिमोट या गेमपैड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Share:

    ब्रिटेन में पक्षी पालन करने वालों पर लगा दी गई पाबंदी, जानिए क्यों

    Mon Dec 7 , 2020
    लंदन । ब्रिटेन (Britain) में बर्ल्ड फ्लू (Bird flu) के बढ़ते मामलों के बीच अधिकारियों ने पक्षियों का पालन करने वालों पर पाबंदी लगाते हुए कहा है कि 14 दिसंबर से पक्षियों को हमेशा घरों के अंदर रखें। इस संबंध में खाद्य एवं ग्रामीण विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। प्रेस विज्ञप्ति में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved