उज्जैन। शहर का रेलवे स्टेशन सुरक्षा जाँच के मामले में शायद बाबा महाकाल के ही भरोसे हैं, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्री उज्जैन के अंदर बगैर जाँच के प्रवेश कर सकते हैं और उज्जैन से जाने वाले यात्री बगैर जाँच के ट्रेन में बैठकर जा सकते हैं। कुछ इसी तरह की व्यवस्था चल रही है उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर देखिए अग्निबाण की पड़ताल। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई बंदोबस्त नहीं है। सुबह से लेकर रात तक ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर और बाहर निकल कर उज्जैन प्रवेश करने पर कोई जाँच नहीं की जा रही और ना ही उज्जैन से जाने वाले यात्रियों के सामानों को चेक किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बैग स्कैनर मशीन रेलवे स्टेशन उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर 1 के गेट पर लगाया गया है जिससे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए हर यात्री के बैग और सूटकेस सहित सभी सामान बैग स्केनर में चेक होकर ट्रेन के अंदर तक जा सकें, जिसकी देखरेख एवं संचालन रेलवे पुलिस द्वारा की जाती है। लेकिन पिछले कई समय से यह बैग स्केनर मशीन खराब पड़ी है। क्योंकि इस मशीन में टेक्निकल समस्या आ गई है और जब से यह बिगड़ी है तो सुधरती ही नहीं। एक-दो बार सुधरी और फिर बंद हुई तो अब सिर्फ दिखावे के लिए ही रह गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved