भोपाल। नया साल मनाने आउटिंग के लिए जाने वाले यात्रियों का दबाव ट्रेनों में लगातार बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा डिमांड शिरडी जाने वाली और शिरडी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में है। इसके बाद तिरुपति बालाजी पहुंचने के लिए लोग सर्वाधिक टिकट बुक करवा रहे हैं। वैष्णो देवी पहुंचने एवं कटरा तक जाने के लिए भी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे वेटिंग क्लियर करने के लिए एवं यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाकर भीड़ नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है।
डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो-दो कोच व इंदौर-भंडारकुंड पंचवेली एक्सप्रेस और छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाने निर्णय लिया है। भोपाल एक्सप्रेस एक जनवरी से व भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में भोपाल स्टेशन से एक जनवरी से और दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस में दाहोद स्टेशन से दो जनवरी से कोच लगेंगे। शिर्डी-ढेहर का बालाजी जाने स्पेशल ट्रेन ढेहर का बालाजी (जयपुर)-सांई नगर शिर्डी का बालाजी साप्ताहिक एक्स. स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को 13-13 ट्रिप और बढ़ाने का निर्णय लिया।
बीना-गुना रेल खंड में दोहरीकरण से ट्रेनें प्रभावित
बीना-गुना रेल खंड में दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते इस मार्ग की कुछ गाडिय़ां आंशिक निरस्त एवं कुछ रेगुलेट होकर चलेंगी। भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड के दोहरीकरण के तहत पिपरईगांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली व कंजिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य की अवधि में कुछ गाडिय़ों को आंशिक निरस्त करने व कुछ को रेगुलेट कर (रोक-रोककर) चलाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved