नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने शनिवार को कहा कि सरकार के पास गेहूं, चावल और चीनी के निर्यात (Export of wheat, rice and sugar) पर लगे प्रतिबंध को हटाने का कोई भी प्रस्ताव (No proposal to lift the ban) फिलहाल नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत गेहूं और चीनी का आयात भी नहीं करेगा।
पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार के पास गेहूं, चावल और चीनी के निर्यात पर लागू प्रतिबंध को हटाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत गेहूं और चीनी का आयात भी नहीं करेगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर आटे की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए मई 2022 में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, जुलाई 2023 से गैर-बासमती चावल के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बाद सरकार ने अक्टूबर 2023 में चीनी के निर्यात पर भी रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved