• img-fluid

    बायपास की सर्विस रोड चौड़ीकरण के लिए निगम से नहीं मिला कोई प्रस्ताव

  • April 17, 2024

    • एनएचएआई से नगर निगम को हस्तांतरित होगा सर्विस रोड का हिस्सा

    इंदौर। नगर निगम इस साल से बायपास की सर्विस रोड के चौड़ीकरण की तैयारी जरूर शुरू कर रहा है, लेकिन अब तक इस बारे में निगम की ओर से एनएचएआई (नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया) को कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है। निगम को सडक़ चौड़ीकरण से पहले एनएचएआई से विधिवत रूप से रोड का हस्तांतरण कराना होगा। उसी के बाद वह काम कर सकेगा। राज्य सरकार से मिले विशेष फंड से नगर निगम ने बायपास की सर्विस रोड को टू लेन से फोर लेन में बदलने की योजना बनाई है।


    हालांकि, सर्विस रोड का एक तरफ का कुछ हिस्सा निगम पहले ही एनएचएआई से ले चुका है। राऊ सर्कल से एमआर-10 जंक्शन की ओर नर्मदा तृतीय चरण की लाइन बिछाने के लिए यह प्रक्रिया कुछ साल पहले पूरी की गई थी। उसके अलावा आगे बायपास के टोल प्लाजा और टोल प्लाजा से राऊ तक के पूरे हिस्से का रखरखाव अभी एनएचएआई के अधीन है।

    मुख्यालय भेजना पड़ेगा प्रस्ताव
    सूत्रों ने बताया कि जब भी निगम की ओर से सर्विस रोड का हस्तांतरण का प्रस्ताव मिलेगा, उसकी औपचारिक मंजूरी के लिए एनएचएआई के मुख्यालय भेजना पड़ेगा। वहां से अनुमति मिलने पर सर्विस रोड नगर निगम को सौंप दी जाएगी। यदि निगम जल्द यह प्रस्ताव भेज देगा, तो यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है।

    Share:

    8 विधानसभा मतदाता सूची वेरिफिकेशन के साथ, पांच चेकिंग काउंटर से होकर गुजरना होगा प्रत्याशियों को

    Wed Apr 17 , 2024
    इंदौर। कल 18 तारीख को अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर ली है। प्रत्याशियों को पांच चेकिंग काउंटर से होकर गुजरना होगा। आवेदन भरने के साथ ही मतदाता सूची वेरिफिकेशन के लिए आठ काउंटर भी लगाए जाएंगे। कलेक्टर कार्यालय के रूम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved