दुबई। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इसके लिए उनकी आलोचना भी हो रही है। कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने हुई सीरीज के बाद ब्रेक पर चले गए थे। अब विराट ने टीम इंडिया में वापसी की है। वह एशिया कप में जमकर रन बनाने के लिए तैयार हैं। कोहली ने टूर्नामेंट से पहले अपने फॉर्म को लेकर बात की और कहा कि उनकी बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें इस बात का भरोसा है कि वह जल्द ही खराब दौर से बाहर निकलेंगे।
विराट ने एशिया कप के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, ”इंग्लैंड में जो हुआ, वह एक तरह का पैटर्न था। वह ऐसा था जिस पर मैं काम कर सकता था और उसे दूर कर सकता था। अभी कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे आप कह सकें कि यहां समस्या हो रही है। मुझे बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। कई मुझे ऐसा लगता है कि लय वापस आ गई है तो मुझे इससे पता चलता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं।”
‘इस दौर से बाहर भी निकलूंगा’
कोहली ने आगे कहा, ”मुझे यह पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। अगर आप मुश्किल परिस्थितियों और अलग-अलग गेंदबाजी का मुकाबला करने के लिए तैयार नहीं रहते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी दूर तक नहीं चल पाते हैं। मेरे लिए यह प्रक्रिया आसान है, लेकिन मैं इसे अपने पीछे नहीं रखना चाहता। मैं इससे सीखना चाहता हूं और यह समझने का प्रयास करता हूं कि एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में मेरे लिए मूल मूल्य क्या है। मुझे यह पता कि उतार-चढ़ाव आएंगे। मैं इस दौर से बाहर भी निकलूंगा। मेरे लिए मेरा अनुभव खास है।”
कोहली से वापसी की उम्मीद
एशिया कप में क्रिकेट से ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने वाले कोहली पर सभी की निगाहें होंगी। विराट पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में उनके पास फॉर्म में वापसी का सुनहरा मौका है। वह आईपीएल 2022 की 16 पारियों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाने में सफल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के हालिया रन 17,16, 11 और 1 हैं। यह उनके गिरते फॉर्म को दर्शाता है। विराट से टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved