• img-fluid

    ‘ऊंचाई’ की ऑनलाइन रिलीज को लेकर कोई योजना नहीं, फिल्म से जुड़ी टीम ने की दर्शकों से भावुक अपील

  • December 07, 2022

    मुंबई। बॉलीवुड में ‘दोस्ती’ के इर्द-गिर्द कई सारी फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन निर्देशक सूरज बड़जात्या ने जब दोस्ती पर फिल्म बनाई तो उनका अंदाज अलहदा रहा। सूरज बड़जात्या की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ दोस्ती पर एक जीवंत और खूबसूरत फिल्म है। यह फिल्म उम्र के एक पड़ाव पर पहुंच चुके चार दोस्तों के इर्द-गिर्द बनी है।

    11 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर दर्शकों का रेस्पॉन्स बेहद पॉजिटिव रहा है। दर्शक वर्ग में फिल्म को काफी पसंद किया गया। फैंस इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है कि फिल्म कुछ समय तक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगी, क्योंकि वे चाहते हैं कि यह फिल्म थियेटर में लंबे समय तक देखी जाए।

    प्रोडक्शन टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक बयान में, कलाकारों समेत पूरी टीम ने हिंदी भाषा की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा मिल रहे प्यार के लिए धन्यवाद दिया। टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा – ‘फिल्म को प्रत्येक दर्शक से मिल रहे प्यार के लिए धन्यवाद, दर्शक अपने परिवार और प्रियजनों के साथ थिएटर गए और ‘ऊंचाई’ को बिग स्क्रीन अनुभव बनाने में योगदान दिया’।

    प्रोडक्शन टीम ने आगे पोस्ट में लिखा – ‘फिल्म अपनी रिलीज के चार हफ्ते बाद भी थिएटर पर लगी हुई है। एक यूनिट के रूप में हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। हमारी हार्दिक कामना है कि फिल्म लंबे वक्त तक थिएटर पर लगी रहे और दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहे। फिलहाल मेकर्स की फिल्म को ऑनलाइन माध्यमों पर रिलीज करने की कोई योजना नहीं है’।


    तो वहीं टीम ने दर्शकों से आग्रह करते हुए लिखा- आज ही बाहर निकलें, अपने पास के एक थिएटर में जाएं। परिवार और दोस्तों को साथ ले जाएं। टिकट खरीदने के अनुभव को फिर से जीएं। ‘ऊंचाई’ का जश्न मनाएं! सिनेमाघरों को फिल्मों के प्रति अपने प्यार की महक से भर दें। निर्माताओं के रूप में, आपका मनोरंजन ही हमारी प्रेरणा है।आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं।”

    फिल्म चार बुजुर्ग दोस्तों की कहानी है, जो अपने एक दोस्त की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट की यात्रा पर निकलते हैं। हालांकि, बड़ी उम्र के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यात्रा के दौरान उन्हें कई तरह के इमोशनल, पर्सनल, स्प्रिचुअल एक्सपीरियंस होते हैं। इस दौरान वे फिजिकल प्रॉब्लम्स से भी जूझते हैं, लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद मंजिल पा ही लेते हैं।

    बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा द्वारा अभिनीत, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीती चोपड़ा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। तो वहीं फिल्म ‘ऊंचाई’ ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर ली है।

    Share:

    विधायक राजा सिंह को नोटिस, जमानत शर्तों का उल्लंघन कर मुस्लिमों के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की

    Wed Dec 7 , 2022
    हैदराबाद। तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को पुलिस ने जमानत शर्तों के उल्लंघन के आरोप में कारण बताओ नोटिस भेजा है। उन पर फेसबुक पर मुस्लिमों के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप है। हैदराबाद के मंगलहाट पुलिस थाने ने सिंह को यह नोटिस भेजा है। इसमें कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved