नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की अप्रोच क्या होगी? क्या टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का रिस्क उठा सकती है? पूर्व नेशनल सेलेक्टर सबा करीम के एक बयान ने इस बहस को हवा दे दी है.
सबा करीम का कहना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जब वापस आएंगे, तो वह सीधा प्लेइंग-11 में आ जाएंगे. लेकिन इतना अनुभव होने के बाद भी अब तीनों को अपने गेम के अप्रोच को बदलना चाहिए.
पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि अगर उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठते हैं, तो उन्हें इसका जवाब देना होगा. अगर ऐसा नहीं हो पाता है, तो टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर सख्त लहज़े में बात करनी होगी. हमें उम्मीद है कि सीनियर खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट के हिसाब से खुद में बदलाव करेंगे.
युवा टीम इंडिया ने की थी तूफानी शुरुआत
आपको बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ में भारत की तरफ से ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की थी. आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में भी यही दोनों ओपन कर सकते हैं.
हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में अगर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली उपलब्ध रहते हैं. तो रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ही ओपन करने उतर सकती है, जो लंबे वक्त से ओपनिंग कर रही है.
ईशान-ऋतुराज ने जिस तरह अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में धुआंधार शुरुआत की थी, उसने नई टीम इंडिया की अप्रोच को सभी के सामने रखा. ऐसे में माना जा रहा है कि लंबी रणनीति के तहत टीम इंडिया की अप्रोच यही होगी.
दूसरी ओर अगर केएल राहुल-रोहित शर्मा की बात करें तो एंकर रोल निभाने के चक्कर में कई बार ओपनिंग में टीम इंडिया की शुरुआत स्लो होती है, जिसपर कई बार सवाल भी खड़े हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved