नई दिल्ली। कुछ WhatsApp चैट ऐसी होती है जिन्हें हम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते। कुछ चैट ऐसी भी होती हैं, जिन्हें आप ना सेव करना चाहते हैं ना ही हटाना चाहते हैं। ऐसी स्थितियों में आप क्या कर सकते हैं? आप चाहें तो अपने वॉट्सऐप चैट को छिपा (Hide) या आर्काइव (Archive) कर सकते हैं। शायद आपको पता ना हो लेकिन वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक आर्काइव चैट फीचर प्रदान करता है, जो यूजर्स को बातचीत को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के लिए अपनी चैट लिस्ट से किसी व्यक्ति या ग्रुप चैट को छिपाने की अनुमति देता है।
यह ध्यान दिया जा सकता है कि चैट को आर्काइव करने से चैट डिलीट नहीं होती है या आपके एसडी कार्ड या आईक्लाउड में इसका बैकअप नहीं होता है। जब आप उस व्यक्ति या ग्रुप चैट से कोई नया मैसेज प्राप्त करते हैं तो आर्काइव्ड इंडिविजुअल या ग्रुप चैट आर्काइव्ड रहती हैं। जब तक आपका उल्लेख या उत्तर नहीं दिया जाता है, तब तक आपको आर्काइव्ड चैट के लिए नोटिफिकेशन भी प्राप्त नहीं होंगे। iPhone और Android पर चैट छिपाने के लिए नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को देखें।
एंड्रॉइड पर वॉट्सऐप चैट ऐसे छिपाएं:
आर्काइव्ड इंडिविजुअल या ग्रुप चैट देखने के लिए, चैट स्क्रीन के टॉप पर स्क्रॉल करें। फिर आर्काइव्ड पर टैप करें। आर्काइव्ड के आगे की संख्या बताती है कि कितने आर्काइव्ड इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में अनरीड मैसेज हैं।
आईफोन पर वॉट्सऐप चैट ऐसे छिपाएं:
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved