डेस्क: वक्फ बिल को लेकर कई जगहों पर विरोध देखने को मिल रहा है. ये विरोध हर रोज बढ़ता ही जा रहा है एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का न्योता मुस्लिम संगठनों ने ठुकरा दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ 26 मार्च को AIMPLB बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है. इस पर JPC के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका ने कहा कि यह एक सुनियोजित रणनीति है. कोई भी योग्यता के आधार पर बात नहीं कर रहा है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि यह एक सुनियोजित रणनीति है. जब वक्फ को स्पीकर की तरफ से JPC को सौंप दिया गया था, तो 6 महीने के लिए, हमने सभी हितधारकों को बुलाया और सभी की राय ली, कानून संसद में लंबित है. जो संशोधन विधेयक आ रहा है, वह सभी मुद्दों को संबोधित करेगा, यह एक पारदर्शी विधेयक होगा. उन्होंने कहा कि इस बिल के आने से महिलाओं और बच्चों को लाभ होगा. अब तक, केवल वक्फ संपत्तियों से जुड़े लोगों को लाभ हुआ. विरोध केवल देश को गुमराह करने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए है. विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है. कोई भी योग्यता के आधार पर बात नहीं कर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved