उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने आज सुबह इंदौर के अस्पताल में महाकाल हादसे में घायल प्रभावितों से बातचीत की।
- कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी- सुबह घायलों का हाल भी जाना- मुआवजे को लेकर आगर रोड पर किया चक्काजाम- ठेकेदार पर दर्ज हो सकता है मामला-स्मार्ट सिटी ने पल्ला झाड़ा कहा हमारी दीवार नहीं
उज्जैन। कल तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास महाराजवाड़ा परिसर की पुरानी दीवार गिर गई थी और इसमें दबने से दो लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हैं। घायलों का उपचार इंदौर में चल रहा है। इस पूरे मामले की जांच एसडीएम करेंगे। इधर आज सुबह मृतक के परिजनों ने आगर रोड पर चक्का जाम किया और मुआवजा बढ़ाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि कल शाम को तेज बारिश के बीच महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने महाराजवाड़ा परिसर की दीवार अचानक गिर गई थी और इसमें वहां आसपास फूल बेचने वाले दो लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा 2 अन्य लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में रैफर कर दिया था जिनका उपचार जारी है। आज सुबह घायलों का हाल जानने के लिए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा पहुंचे और कलेक्टर ने भी इस मामले में अभी सुबह डॉक्टरों से चर्चा की और हाल-चाल जाना। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है और हड्डी में चोट पहुंची है। उनका एक्सरे कराया जाएगा और आगे का इलाज होगा। दीवार गिरने के इस मामले की जांच एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग करेंगे और जांच रिपोर्ट देंगे। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। कल शाम हुए दीवार ढहने के इस हादसे में घायल ग्राम उज्जैनिया की शारदा बाई पति सोहनलाल उम्र 40 वर्ष और जयसिंहपुरा उज्जैन की रूही उम्र 5 वर्ष को बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर रैफर किया गया है। जबकि हादसे में ग्राम ऐरवास हाल मुकाम जयसिंहपुरा निवासी फरीन पति आजाद राठौर उम्र 22 साल और शिव शक्ति नगर के अजय पिता ओमनाथ योगी उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हुई है। इस घटना की खबर लगते ही महाकाल थाना पुलिस व महाकाल मंदिर के कर्मचारी सहायता के लिए पहुंच गए थे और घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पातल भिजवाया था। इधर आज सुबह मृतक अजय योगी के परिजनों ने आगर रोड़ पर चक्का जाम कर दिया।