नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (Arun Jaitley Cricket Stadium) में खेला गया भारत-अफगानिस्तान (India-Afghanistan) मैच रिकॉर्ड्स के भरा रहा। ये वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मुकाबला था। इस मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक ने कई रिकॉर्ड इस मैच में अपने नाम किए। वहीं, टीम इंडिया ने भी वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच के दौरान बनाया था, जो 7 दिन भी नहीं टिक सका।
7 दिन में तोड़ा न्यूजीलैंड का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर बनाया था। भारत ने ये टारगेट 35 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर दिया। टीम इंडिया ने इस दौरान 7.8 की रन-रेट से रन बनाए। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप (World Cup) में 250 से ज्यादा रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन-रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (New Zealand) के नाम था। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 7.78 की रन-रेट से रन बनाते हुए 250 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
वर्ल्ड में 250 से ज्यादा रनों के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन-रेट
वर्ल्ड कप में भारत द्वारा सफल रन चेज
टीम इंडिया के आसपास कोई नहीं
टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 7 बार 250+ रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम के अलावा कोई भी टीम वर्ल्ड कप में ये कारनामा 5 से ज्यादा बार नहीं सकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved