कीव। यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को लेकर सोमवार को अमेरिकी (American) और यूक्रेनी (Ukrainian) अधिकारी बातचीत के लिए सऊदी अरब में जुटेंगे। इस बातचीत के दौरान सीजफायर समझौते के तहत कई अहम मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच रूस का यूक्रेन पर कहर जारी है। बीते 24 घंटों में रूस ने यूक्रेनी इलाकों पर भीषण हमले किए हैं। इन हमलों में राजधानी कीव सहित कई शहरों को निशाना बनाया गया है। स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक रविवार रात यूक्रेन में हुए ड्रोन हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
यूक्रेनी वायु सेना ने बताया है कि रूस ने रात भर ड्रोन हमले जारी रखे और इस दौरान करीब 147 ड्रोन लॉन्च किए गए। वायु सेना ने बताया कि इस दौरान उन्होंने 97 ड्रोन को निशाने तक पहुंचने से पहले ही तबाह कर दिया। जानकारी के मुताबिक हमलों में खार्किव, सुमी, चेर्निहिव, ओडेसा और डोनेट्स्क जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाया गया था। कीव पर हुए ड्रोन हमले में 5 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 अन्य लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों का भरोसा डगमगाया
इस बीच यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र पर रूसी हमलों में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से तीन लोगों की मौत डोब्रोपिल्या के सीमावर्ती शहर पर हुए हमले में हुई है। इस दौरान बड़े पैमाने पर बिल्डिंगें क्षतिग्रस्त हुई हैं और लोगों ने कहा है कि ये रूस के सच्चे इरादों का संकेत हैं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि उन्हें रूस द्वारा किसी भी युद्ध विराम समझौते को बनाए रखने पर कोई भरोसा नहीं है। उनके मुताबिक, “रूसियों के साथ किसी भी चीज पर हस्ताक्षर करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह उस कागज की कीमत के लायक भी नहीं होगा जिस पर वह हस्ताक्षर करेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved