• img-fluid

    किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं जेल से बाहर आऊंगा- अरविंद केजरीवाल

  • May 11, 2024

    नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतर‍िम जमानत मिल गई है. सीएम केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से छूटे. उनका शनिवार का कार्यक्रम काफी व्‍यस्‍त है. उन्‍होंने सबसे पहले कनॉट प्‍लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. केजरीवाल जेल से छूटने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. उन्‍होंने कहा कि उनपर बजरंगबली की बड़ी कृपा है. सीएम केजरीवाल ने क‍हा कि किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच जेल से छूटकर आपके बीच आ सकूंगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक, संजय सिंह, आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, एनडी गुप्ता भी मौजूद रहे.


    सीएम अरविंद केजरीवाल मनी लॉड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल से छूटकर आने के बाद शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि मैं सीधा जेल से आप लोगों के बीच में आ रहा हूं. आप लोगों के बीच में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘अभी-अभी मैं, मेरी पत्नी और भगवंत मान कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर गए थे. वहां आशीर्वाद लिया. हमारे ऊपर बजरंगबली की खूब कृपा है. उनकी कृपा से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं. हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है. हम दो राज्यों में हैं. 10 साल पुरानी पार्टी है, लेकिन हमारी पार्टी को कुचलने और खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई.’

    Share:

    संयुक्त राष्‍ट्र में फलस्तीन की पूर्ण सदस्यता पर आगबबूला हुआ इजरायल, राजदूत ने UN Charter फाड़ा

    Sat May 11 , 2024
    न्‍यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में फलस्तीन (Palestine) की पूर्ण सदस्यता (full membership) का समर्थन करने वाले प्रस्ताव (Proposal) को पारित करने से ठीक पहले इजरायली (Israel) राजदूत (ambassador) गिलाद एर्दान ने आक्रोश दिखाते हुए संयुक्त राष्ट्र चार्टर (UN Charter) को खारिज कर दिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved