नई दिल्ली: साल 2023 अब विदा लेने को है. इस साल को जब हम क्रिकेट के नजरिए ये याद करेंगे तो भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा नजर आएगा. जैसे कि वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने की ही बात करें तो इस लिस्ट में दूर-दूर तक कोई विदेशी नजर नहीं आता. कुलदीप यादव ने 2023 में खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक विकेट लिए. मजेदार बात देखिए कि सबसे ज्यादा वनडे विकेट की लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी हैं. इनमें से एक खिलाड़ी को हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
भारत ने 2023 में सबसे अधिक वनडे मैच खेले और जीते भी. भारत की इस जीत में सबसे अधिक भूमिका 3 गेंदबाजों की रही. खासकर कुलदीप यादव की. चाइनामैन कुलदीप ने 2023 में 30 वनडे खेले और 49 विकेट लिए. कुलदीप ने इस साल महज 20.48 की औसत से विकेट लिए. उनका स्ट्राइक रेट 26.65 रहा. यानी उन्होंने औसतन हर 26वीं गेंद पर विकेट लिया. उनका बेस्ट 5/25 रहा.
साल मे सबसे अधिक वनडे विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने इस साल 25 वनडे मैच में 44 विकेट झटके. उनका बेस्ट 6/21 रहा. सिराज ने 2023 में 20.68 की औसत और 23.47 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए.
सबसे अधिक विकेट की इस लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम भले ही तीसरे नंबर पर हो, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के अपने यादगार प्रदर्शन के कारण वे इस साल को भूलने वाले नहीं हैं. मोहम्मद शमी ने इस साल 19 मैच में 43 विकेट लिए. उनका औसत 16.46 और स्ट्राइक रेट 18.53 रहा. बेस्ट 7/57 रहा. स्पष्ट है कि शमी ने अगर इस साल कुछ मैच और खेले होते तो वह सबसे अधिक विकेट लेने की इस लिस्ट में पहले नंबर पर हो सकते थे. इसी प्रदर्शन की वजह से मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के अलावा दुनिया के 3 बॉलर ही ऐसे रहे, जिन्होंने 2023 में 40 या इससे अधिक विकेट झटके. ये तन गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और संदीप लमिछाने रहे. नेपाल के संदीप 21 मैच में 43 विकेट लेकर साल के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने 2023 में 21 मैच में 42 विकेट लिए. छठे नंबर पर पाकिस्तान के ही हारिस रऊफ रहे, जिन्होंने 22 मैच में 40 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा, दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी साल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल रहे. एडम जम्पा ने 38, महेश तीक्ष्णा ने 37, मार्को यानसेन ने 33 और गेराल्ड कोएत्जी ने 31 विकेट लिए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved