img-fluid

मध्यप्रदेश के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया

March 09, 2022


भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की विधानसभा (Assembly) में वित्त मंत्री (Finance Minister) जगदीश देवड़ा (Jagdish Deoda) ने कांग्रेस के हंगामे और विरोध के बीच (Amidst the uproar and protest of Congress) वर्ष 2022-23 का बजट (Budget of 2022-23) पेश किया। इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है (No New Tax Imposed) ।


वित्त मंत्री देवड़ा के बजट पेश करने के साथ ही कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, मगर वे नहीं रुके। इस बजट में सरकार ने जहां आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का संदेश देने के साथ रोजगार पर खास जोर दिया है तो वहीं गांव, गरीब और विकास उसकी प्राथमिकता में नजर आ रहा है।

देवड़ा ने दो लाख 79 हजार 237 करोड़ का बजट पेष करते हुए प्रदेश में कोई नया कर नहीं लगाया। प्रदेश में इस साल 13 हजार शिक्षकों की भर्तियां होंगी। एमबीबीएस और नसिर्ंग की सीटें बढ़ेंगी। प्रदेश में 217 इलेक्ट्रानिक व्हीकल चाजिर्ंग स्टेशन बनेंगे जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा, भोपाल के बगरोदा और बैरसिया में उद्योग पार्क बनेंगे। स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी।

राज्य में गायों केा लेकर सरकार ने नई योजना बनाई है। इसका ब्यौरा देते हुए देवड़ा ने बताया, गायों की सेवा के लिए नई योजना शुरू की जाएगी, यह येाजना जनजाति विकास निगम बनेगा। इसके अलावा दुग्ध उत्पादक योजना भी शुरू की जा रही है।

राज्य में नए सोलर संयंत्र भी स्थापित किए जाने है। इसका जिक्र करते हुए देवड़ा ने बताया सागर, शाजापुर, उज्जैन में सोलर प्लांट लगेंगे।वहीं 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। देवड़ा द्वारा पेश के गए बजट में चाइल्ड बजट भी अलग से लाया गया। यह राज्य सरकार का नवाचार है ।

Share:

Ravindra Jadeja बने Test Ranking में नंबर-वन ऑलराउंडर, मोहाली में धमाल का मिला बड़ा इनाम

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट में ऐसा कमाल किया कि अब वह दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर (Test All rounder) बन गए हैं. आईसीसी द्वारा बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं. ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved