लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 34 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग (covid testing) में 63 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 177 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी (positivity) दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश ने संक्रमण पर बहुत तेजी से काबू पाया है जिसमें टीकाकरण का योगदान नजर आता है। यह देश का सबसे ज्यादा और तेजी से टीके लगाने वाला राज्य है। यूपी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में अब तक सरकार ने हर दिन औसतन 11.76 लाख डोज लगायी हैं, जबकि अमेरिका में हर दिन 8.09 लाख डोज ही लगायी जा रही हैं। अब तक यहां 8.69 करोड़ डोज लगायी हैं जो सबसे अधिक है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल का कहना है कि अब तक 07 करोड़ 59 लाख 46 हजार 515 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 33 हजार 241 सैम्पल की टेस्टिंग में 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र 12 जनपदों में ही नए मरीज मिले। इसी अवधि में 28 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 487 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के 34 जनपदों (बलिया, अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर और सोनभद्र) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश की 48 फीसदी आबादी ने कोविड टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। पहली खुराक लेने वालों की संख्या 07 करोड़ 22 लाख से अधिक हो गई है। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 08 करोड़ 68 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved