डेस्क: सोना खरीदना हो या बेचना हो, इसके लिए दुकान जाने की जरूरत नहीं. अब यह काम घर बैठे गूगल पे से कर सकते हैं. खास बात यह है कि गूगल पे से सोने को स्टोर करने की भी सुविधा मिलती है. अगर सुरक्षा कारणों से खरीदा हुआ सोना (Gold) घर में नहीं रखना चाहते, तो इसके स्टोर की सुविधा भी गूगल पे दे रहा है. गूगल पे (Google Pay) की तरह पेमेंट वॉलेट पेटीएम (PayTm) वॉलेट भी यह सुविधा देता है. इन पेमेंट वॉलेट के जरिये ग्राहक डिजिटल गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड को खरीदना और स्टोर करना दोनों आसान है. इस पर रिटर्न भी अच्छा मिलता है. फिजिकल गोल्ड जैसे जेवर, आभूषण, बिस्किट या बार की बात करें तो इसे घर में रखने पर कोई रिटर्न नहीं मिलता, लेकिन डिजिटल गोल्ड के साथ यह बात नहीं है. गूगल पे के जरिये डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं तो उसी प्लेटफॉर्म पर बेच भी सकते हैं. इसके लिए कहीं और जाने या ग्राहक ढूंढने की जरूरत नहीं है.
गूगल पे ग्राहकों को एमएमटीसी-पीएएमपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से सोना खरीदने का मौका देता है. गूगल पे (Google Pay) के साथ अपना खरीदा हुआ डिजिटल गोल्ड स्टोर भी रख सकते हैं. गूगल पे में एक गोल्ड लॉकर मिल रहा है जहां अपने खरीदे गए डिजिटल गोल्ड को आसानी से स्टोर रख सकते हैं. इस ऐप के जरिये जितने भी डिजिटल गोल्ड खरीदे गए हैं, उसे सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं. जिस लॉकर में आपने डिजिटल गोल्ड रखा है, उसी लॉकर से एमएमटीसी-पीएएमपी को बेच भी सकते हैं.
कैसे खरीदें सोना
कितना गोल्ड खरीद सकते हैं
गूगल पे के जरिये कोई ग्राहक कितना गोल्ड खरीद सकता है या स्टोर रख सकता है, इसकी कोई ओवरऑल लिमिट नहीं है. हालांकि एक दिन में 50,000 रुपये से ज्यादा का डिजिटल गोल्ड खरीदने से मनाही है. कम से कम 1 ग्राम डिजिटल गोल्ड खरीदने का नियम तय है. इससे कम की खरीदारी नहीं कर सकते. इसमें केवाईसी के नियम का पालन करना जरूरी है.
अगर कोई ग्राहक 49,999 रुपये से ज्यादा का गोल्ड खरीदता है तो उसे केवाईसी नियमों का पालन करना होगा. अगर गूगल पे के जरिये सोना बेचना है तो उसे गोल्ड लॉकर में रखा जाना जरूरी है. सोना बेचने के बाद जो पैसा मिलेगा, उसे गूगल पे के प्राइमरी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यानी कि जो बैंक अकाउंट गूगल पे से जुड़ा होगा, उसी में पैसा क्रेडिट किया जाएगा. गोल्ड लॉकर में पैसा रखते हैं तो उसके लिए कोई नॉमिनी भी बना सकते हैं.
कैसे बेचें सोना
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved