img-fluid

Rs 2000 के नोट बदलते वक्त फॉर्म भरने और आईडी दिखाना जरूरी नहीं: SBI

May 22, 2023

-आरबीआई ने इन नोटों को बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का दिया है वक्त

नई दिल्ली (New Delhi)। देश और सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े (largest public sector) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) ने दो हजार रुपये के नोट बदलने (exchange two thousand rupees note) के लिए गाइड लाइन (guide line) जारी की है। एसबीआई ने बैंक ने कहा कि नोट बदलने के लिए किसी पहचान पत्र (आईडी) दिखाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कोई फॉर्म भी नहीं भरना होगा। एक बार में 10 नोट बदले जा सकेंगे।

एसबीआई ने रविवार को जारी एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी है। स्टेट बैंक ने यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर चल रहीं उन अफवाहों के बाद जारी किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि 2,000 हजार रुपये के नोट को बदलवाने के लिए आईडी प्रूफ, आधार कार्ड दिखाने के साथ ही एक फॉर्म भी भरना होगा।


स्टेट बैंक ने अपने सभी स्थानीय प्रधान कार्यालयों के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि आम जनता को एक बार में कुल 20 हजार रुपये तक के 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए किसी फॉर्म की जरूरत नहीं होगी। बैंक की ओर से 20 मई जारी पत्र के अनुसार विनिमय के समय कोई पहचान प्रमाण प्रस्तुत करने भी जरूरत नहीं है। स्टेट बैंक ने स्थानीय प्रधान कार्यालयों को जनता के लिए सभी तरह के सहयोग की व्यवस्था करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इसी हफ्ते 2 हजार रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने इन नोटों को बैंक खातों में जमा करने या बदलने के लिए जनता को 23 मई से 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा, जबकि नवंबर, 2016 की नोटबंदी में 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को रातों-रात अमान्य कर दिया गया था।

Share:

मध्यप्रदेश को मिली बड़ी उपलब्धि, धार जिले में स्थापित होगा पीएम मित्र पार्क

Mon May 22 , 2023
-निवेश की राह में कोई बाधा नहीं आने देंगेः मुख्यमंत्री शिवराज -केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ले मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों को सराहा भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को रविवार को एक बड़ी उपलब्धि मिली, जब यहां धार जिले के गंधवानी में वस्त्र उद्योग से संबंधित पीएम मित्र पार्क (PM Mitra Park) के लिए मुख्यमंत्री शिवराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved