• img-fluid

    एयरपोर्ट पर एंट्री में अब झंझट नहीं, मोबाइल ऐप से हो जाएंगे सारे काम

  • August 16, 2022


    नई दिल्ली: हवाई यात्रा (Air Travel) करने वाले लोगों के लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली (Delhi Airport) और बेंगलुरू एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) ने घरेलू यात्रियों के फेसियल रिकॉग्निशन (Facial Recognition) के लिए एक ऐप ‘डिजियात्रा (Digiyatra App)’ की शुरुआत की है. इस ऐप के होने से यात्रियों को एयरपोर्ट पर एंट्री में होने वाली तमाम झंझटों से छुटकारा मिल जाएगा. अभी इस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च हुआ है और जल्द ही इसे फुल स्केल पर पेश किया जा सकता है.

    दिल्ली एयरपोर्ट के इस टर्मिनल से शुरुआत
    डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक बयान में बताया कि इस ऐप की मदद से से चेहरे की पहचान के आधार पर सभी चेकप्वाइंट पर यात्रियों की एंट्री होगी. एयरपोर्ट की एंट्री, सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट तीनों जगहों पर ऐप से ही काम हो जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी इसे घरेलू यात्रियों के लिए टी3 टर्मिनल पर शुरू किया गया है. इस टर्मिनल से एयर एशिया इंडिया (Air Asia India), एअर इंडिया (Air India), इंडिगो (IndiGo), स्पाइसजेट (Spicejet) और विस्तारा (Vistara) का परिचालन होता है.


    अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध
    वहीं बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने अलग से एक बयान में बताया कि डिजियात्रा बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम के बीटा वर्जन को विस्तारा और एयर एशिया की उड़ानों में टेस्ट किया गया है. डायल ने बताया कि डिजियात्रा ऐप का बीटा वर्जन एंड्रॉयड ओएस के लिए प्लेस्टोर (Play Store) पर उपलब्ध है. अगले कुछ सप्ताह के दौरान यह ऐप एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो जाएगा.

    सुरक्षित है इस ऐप का इस्तेमाल
    DIAL ने कहा कि यह चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक पर आधारित बायोमीट्रिक इनेबल्ड सीमलेस ट्रैवल एक्सपीरियंस है. इसका लक्ष्य यात्रियों को बिना दिक्कतों के और बिना कागजातों के एयरपोर्ट पर एंट्री दिलाना है. वहीं BIAL ने कहा कि इस ऐप की मदद से यात्रियों को अब हवाई यात्रा करने के लिए कागजात लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. अब हर चेक प्वाइंट पर बायोमीट्रिक टेक्नोलॉजी से उनकी पहचान हो जाएगी. यह पूरा प्रोसेस बेहद सुरक्षित भी है.

    ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
    अभी डिजियात्रा ऐप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से यात्रियों की स्वेच्छा पर निर्भर है. जो यात्री इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों को आधार के डिटेल्स देने होंगे. इसके अलावा उन्हें कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारियों के साथ एक सेल्फी अपलोड करने की जरूरत होगी.

    Share:

    मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दिया कांग्रेसी नेता को भाजपा में आने का आमंत्रण

    Tue Aug 16 , 2022
    देवास। मध्‍यप्रदेश की राजनीति (Madhya Pradesh politics) में आने वाले समय में कुछ बड़ा उलटफेर हो सकता है। सबसे ज्‍यादा कांग्रेस में होगा, क्‍योंकि जिस तरह कांग्रेसी नेता अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे हैं यह सभी के सामने आने लगा है। अब एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्‍यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved