रहवासी भी हो रहे लगातार जागरूक, कहीं विरोध-प्रदर्शन, तो कहीं उद्यान्न का जन्मदिन भी सामूहिक रूप से मना रहे
इंदौर।अपनी समस्याओं को लेकर जहां रहवासी (resident) जागरूक हो रहे हैं तो सफलता पर जश्न भी मनाया जा रहा है। सिलिकॉन सिटी (Silicon City) के रहवासियों ने कल खाली मटके के साथ धरना-प्रदर्शन किया, जिसमें खोली जाने वाली शराब दुकान का तीखा विरोध किया और नर्मदा की मांग की। क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी (jeetu patwari) भी इस धरना (strike) आयोजन में रहवासियों के बीच पहुंचे।
राऊ क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है और शिव सिटी, स्टार कॉलोनी, सिलिकॉन सिटी सहित आसपास के रहवासियों ने पानी की टंकी की मांग शुरू करते हुए 4 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने का भी लोगों ने विरोध किया। कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर ही नई शराब दुकान प्रस्तावित है, जिसका महिलाओं ने तीखा विरोध भी किया। पानी के साथ-साथ नियमित साफ-सफाई, ड्रेनेज, अतिक्रमण सहित अन्य मांगें भी रखी गईं। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी रहवासियों के बीच पहुंचे और उन्होंने भी शासन-प्रशासन से मांग की कि रहवासियों के विरोध को देखते हुए शराब दुकान नहीं खुले और जल्द से जल्द नर्मदा का लाभ रहवासियों को मिले। धरना स्थल पर टेंट-तंबू में बैठे रहवासियों ने आगे खाली मटके रख प्रदर्शन किया और बैनर भी टांगा, जिसमें नर्मदा का पानी हर घर को मिले, अतिक्रमण हटे और खोली जा रही शराब दुकान को अनुमति न देने सहित अन्य मांगें रखीं। रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान खुलने से छेड़छाड़ की घटनाएं, गुंडागर्दी बढऩे के साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहेगा। दो साल पहले नर्मदा की टंकी बन गई। अब पाइप लाइन से सप्लाय शुरू करने की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ स्वच्छता में इंदौर जहां पांच बार नंबर वन आया, वहीं नागरिकों ने कई तरह के नवाचार में भी सहयोग दिया। ऐसा ही आयोजन वार्ड क्र. 80 के धन्वंतरि नगर स्थित अटल उद्यान्न में किया गया, जिसमें उद्यान का पांचवां जन्मदिन मनाया। निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, निगम जलकार्य समिति के पूर्व प्रभारी बलराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासियों ने मौजूद रहकर जन्मदिन मनाया व बाकायदा केट भी काटा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved