img-fluid

‘लोकतंत्र पर लेक्चर नहीं, पहले आतंक की फैक्ट्रियां बंद करो’ भारत ने पाकिस्तान को खूब सुनाई खरी-खरी

March 25, 2024

नई दिल्ली: भारत ने अंतर-संसदीय संघ (IPU) में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र के खराब ट्रैक रिकॉर्ड वाले देश द्वारा लेक्चर दिया जाना हास्यास्पद है. उसे सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में सीमा पार अपनी आतंकी फैक्ट्रियों को बंद करना चाहिए.

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आईपीयू के 148वीं सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जवाब देने के अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहे हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘किसी की भी कोई भी बयानबाजी और दुष्प्रचार इस तथ्य को खारिज नहीं कर सकता.’


हरिवंश ने कहा कि वह (पाकिस्तान) अपनी आतंकी फैक्ट्रियों को बंद कर दे, जो जम्मू-कश्मीर में अनगिनत सीमा पार आतंकवादी हमलों को अंजाम देती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वैश्विक आतंक का चेहरा ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में पाया गया था. पाकिस्तान के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे बड़ी संख्या में से एक को शरण देने का अपमानजनक रिकॉर्ड है.’

हरिवंश ने उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद अपने लोगों की भलाई के लिए सही सबक लेगा. हरिवंश आईपीयू में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.

Share:

'1 का 10 लो और 2 का 20...' कमरे में पहुंच गई पुलिस, खुलेआम चल रहा था गोरखधंधा

Mon Mar 25 , 2024
लखनऊः लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पुलिस ने एसबीआई एन्क्लेव के एक फ्लैट से 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया, ‘इन सट्टेबाजों के तार दुबई से जुड़े हैं। इनका पूरा कारोबार टेलीग्राम ऐप के जरिए चल रहा था. गिरफ्तारियां रविवार को की गईं. वे आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved