लापरवाही बरतने पर कार्यपालन यंत्री व एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई
इंदौर। भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में हुए अग्निकांड की जांच ( Investigation) में बड़े तो बच गए, छोटे अफसरों को हर बार की तरह बलि का बकरा बना दिया गया। वहीं सभी सरकारी (Government) और निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में फायद सेफ्टी ऑडिट (Safety Audit) करवाने के साथ किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के निर्देश मुख्यमंत्री-मुख्य सचिव सहित आला अधिकारियों ने जारी किए हैं। इसी कड़ी में इंदौर संभागायुक्त (Indore Divisional Commissioner) ने भी एमवाय (MY) सहित इंदौर के अन्य सभी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) ने कल एमवाय सहित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, एमआरटीबी, एमटीएच, कैंसर अस्पताल और मानसिक चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने और अग्नि सुरक्षा प्लान बनाने के निर्देश दिए। सभी अस्पतालों में यंत्रों और संसाधनों को स्थापित करने के साथ ही किसी तरह की लापरवाही ना बरतने को भी कहा गया। कोरोना के मद्देनजर सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं। उनकी भी समीक्षा इस दौरान की गई। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने संबंधितों को निर्देश दिये कि जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण चल रहा है उसे शीघ्र पूरा किया जाये। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं पायी जाये। ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर लोक निर्माण विभाग ईएण्डएनएम के कार्यपालन यंत्री श्री जितेन्द्र सिंह चौहान और एसडीओ श्री डी.के. जैन के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये। डॉ. शर्मा ने कहा कि अब हर सप्ताह प्रगति की समीक्षा की जायेगी। लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved