इन्दौर। मानपुर थाने में पुलिस अभिरक्षा में जिस आरोपी अर्जुन की मौत हुई, उसके आपराधिक रिकार्ड और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो से साबित होता है कि वह न सिर्फ अपराधी था, बल्कि युवाओं की गैंग भी चलाता था। उसके सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो को लोग शेयर कर रहे हैं। परिजन का आरोप था कि उसके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अर्जुन पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसे उसके साथियों के साथ पुलिस ने डकैती की योजना में गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पूछताछ और जब्ती की प्रक्रिया में उसकी संदिग्ध मौत हो गई। मामले में थाना प्रभारी विजय सिसौदिया को लाइन अटैच करते हुए दो थानेदारों, एक सहायक थानेदार और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।
अर्जुन की सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में स्लोगन लिखे थे कि ऐसी कोई जेल नहीं बनी जो अर्जुन भाई को रोक सके। इसके अलावा एक फायर करते हुए फोटो के साथ लिखा था कि अर्जुन भाई दो घंटे में बाहर। इन पोस्ट के बारे में बताया जा रहा है कि संभवत: जेल से छूटने के बाद फोटो लेकर इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया गया होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved