नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जर्मनी का आभार जताया है. दरअसल, राहुल गांधी की सांसदी खत्म होने पर जर्मनी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. जर्मन विदेश मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस, राहुल गांधी के साथ-साथ दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे देश का अपमान बताया है.
अनुराग ठाकुर ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये देश का अपमान है. कांग्रेस और राहुल गांधी देश के भीतर भारत की लोकतांत्रिक, राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने में विश्वास नहीं करते हैं, इसलिए वो विदेशी ताकतों को हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने का न्योता देते हैं.
Disgrace to nation, @INCIndia & @RahulGandhi don’t believe to fight India’s democratic, political & legal battle within country, hence, invite foreign powers to interfere in our internal matter. But New India headed by @narendramodi Ji will not tolerate any foreign intervention. pic.twitter.com/qjL7dRX1JJ
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 30, 2023
वहीं दिग्विजय सिंह ने जर्मनी को धन्यवाद करते हुए लिखा था कि जर्मनी के विदेश मंत्रालय को धन्यवाद. उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया है कि राहुल गांधी पर जुर्म कर भारत में किस तरह लोकतंत्र को दबाने का काम किया जा रहा है. लेकिन नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत किसी भी विदेशी दखल को बर्दाश्त नहीं करेगा.
राहुल गांधी के मामले पर जर्मनी की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि हमने भारत के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ लिए गए फैसले का नोट लिया है. उनकी अपील से पता चलेगा कि क्या फैसला बना रहता है और निलंबन का क्या आधार है. हम न्यायिक स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लागू होने की अपेक्षा करते हैं. हाल ही में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी पाया और उन्हें 2 साल की सजा सुनाई. इसी के आधार पर राहुल को सांसद के रूप में अयोग्य ठहरा दिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved