नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल को लेकर तेल कंपनियां ग्राहकों को पिछले कुछ दिनों से राहत दे रही हैं। आज फिर तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगस्त महीने में अब तेल की कीमतें स्थिर चल रही हैं।
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.05, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.06, 80.11 और 78.86 रुपये है।
कोविड के फिर से जोर पकड़ने और अमेरिका-चीन कारोबारी विवाद के चलते कच्चे तेल का बाजार काफी समय से पस्त चल रहा था। लेकिन इस तरह की खबर आने के बाद कि चीन ने कच्चे तेल की होर्डिंग शुरू कर दिया है, कल यह बाजार गर्म हो गया। बीते सोमवार को यह 1.84 डॉलर की तेजी के साथ बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved