लखनऊ: कावड़ यात्रा के रूट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेम प्लेट वाले फैसले को लेकर सियासत तेज हो गई है. योगी सरकार के फैसले पर भाजपा के सहयोगी दलों ने भी नाराजगी जाहिर की है. विपक्ष ने भी इस मुद्दे को आड़ें हाथ लिया. वहीं कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने नेम प्लेट की जगह हर दुकान पर योगी सरकार के खिलाफ पोस्टर चिपका दिए हैं.
जो पोस्ट हर दुकान पर चिपकाए जा रहे , उसमें राहुल गांधी की तस्वीर बनी हुई है जिस पर लिखा है मोहब्बत की दुकान और ठीक उसी के नीचे योगी सरकार पर तंज करते हुए लिखा हुआ है नो- हिंदू मुसलमान. विपक्षी नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला लोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. उनका यह कहना है कि यह देश की गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है. देश में मोहब्बत भाईचारे और एकता की बात होनी चाहिए ना के हिंदू मुसलमान को अलग-अलग करने की.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला देश को बांटने का कार्य कर रहा है. यह गलत है यह आदेश वापस होना चाहिए. मुस्लिम भाई कांवड़ियों पर यात्रा में फूल की वर्षा करते हैं पानी, शरबत और लंगर करके उनका स्वागत करते हैं.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के दुकान और ठेले पर नेम प्लेट वाले फैसले के बाद उन पर तुष्टिकरण के आरोप लग रहे हैं और लगातार विपक्ष द्वारा उन पर हमला किया जा रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा कि कितना बाटोगे लोगों को. उन्होंने कहा कि हमारा इलाका पश्चिमी उत्तर प्रदेश का है. हम गंगा जमुनी तहजीब के लोग हैं. हमारे यहां कोई अगर कांवड़ लेकर आता है तो उसका लोग गांव में स्वागत करते हैं. चाहे वह हिंदू है या मुसलमान है. जब कोई हज करके आता है तो सब लोग उसका स्वागत करते हैं चाहे कोई हिंदू है या मुसलमान.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved