लखनऊ। 80 में से 37 सीटों पर जीत से गद्गद् अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नतीजों के बाद ट्वीट कर कहा कि जनता (public) की शक्ति से बड़ा न कोई बल (power) होता है और न किसी का छल होता है। उन्होंने कहा कि हमने मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा, इसलिए हमें कामयाबी मिली, जबकि भाजपा ने धर्म के आधार पर चुनाव लड़ा और उसका यह प्लान फेल हो गया। हमारी जीत में अल्पसंख्यक, दलित-आदिवासी, अगड़े-पिछड़ों सभी का साथ रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved