• img-fluid

    कूनो नेशनल पार्क में कोई मादा चीता नहीं है गर्भवती, DFO ने बताई सच्चाई

  • October 01, 2022

    श्योपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से खुशखबरी का इंतजार सबको है. इसी बीच तमाम तरह की अफवाहें (Rumors) फैलने लगीं कि नेशनल पार्क में आई मादा चीता आशा (Asha Cheetah) गर्भवती है. यह खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. इससे नेशनल पार्क प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार (Central government) के महकमों में हलचल हो गई. तब नेशनल पार्क के अधिकारियों को सामने आकर यह कहना पड़ा कि कोई मादा चीता गर्भवती नहीं है. न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी चीता का नाम ‘आशा’ रखा था.

    कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां लाए गए किसी भी चीते का नामकरण किया है, इसकी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है. यदि पीएम ने एक भी चीते का नामकरण किया होता तो वे बीते रोज मन की बात में लोगों से नाम के सुझाव क्यों मांगते. रही बात एक मादा चीता के प्रेग्नेंट होने के खबरों की, तो वह भ्रामक हैं. न तो यहां किसी तरह का टेस्ट किया गया है. न ही नामीबिया से प्रेग्नेंसी रिपोर्ट दी गई है. इस तरह की अफवाह कैसे फैल रही है, यह समझ के परे हैं. श्योपुर स्थित इस नेशनल पार्क में 70 साल बाद 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे. इन्हें पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोड़ा था. इन चीतों में तीन नर और पांच मादा हैं.


    उधर, चीता कंजरवेशन फंड (Cheetah Conservation Fund) की डॉक्टर लॉरी मार्कर ने कहा कि हो सकता है कि चीता गर्भवती हो लेकिन हम यह बात पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते. अगर मादा चीता गर्भवती है तो यह उसके लिए पहला मौका होगा. हम इंतजार कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो यह नामीबिया से भारत के लिए दूसरा गिफ्ट होगा. बहुत जल्द इस बात की पुष्ट कर लेंगे. लेकिन उसे देखकर लगता है कि वह गर्भवती है.

    Share:

    इन पांच कारणों से मिली इंदौर को स्वच्छता में जीत

    Sat Oct 1 , 2022
    इंदौर। इंदौर (Indore) ने लगातार छठी बार स्वच्छता रैंकिंग में नंबर एक (Number one in cleanliness ranking for the sixth time) स्थान हासिल किया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava), कमिश्नर पवन कुमार शर्मा, 25 सफाईकर्मियों की टीम शनिवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। छठी बार पहले स्थान पर आने पर राष्ट्रपति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved