नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार को स्पष्ट किया (Clarified) कि कर्नाटक में हुए बिटकॉइन घोटाले की जांच के लिए (To Probe Karnataka Bitcoin Scam) एफबीआई की कोई टीम भारत नहीं आई (No FBI team Came to India)। इससे पहले, अफवाहें चल रही थीं कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की एक विशेष टीम भारत में आ गई है और बिटकॉइन मामले की जांच के लिए कर्नाटक पुलिस और सीबीआई के संपर्क में है।
“यह सूचित किया जाता है कि एफबीआई ने इस मामले में जांच करने के लिए भारत में कोई टीम नहीं भेजी है और न ही एफबीआई द्वारा भारत में इस मामले की जांच करने के लिए सीबीआई से कोई अनुरोध किया गया है।
सीबीआई ने कहा, “तदनुसार भारत में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जांच के लिए अनुमति देने का सवाल ही नहीं उठता।” सीबीआई भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में एफबीआई सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ तालमेल करती है।
कर्नाटक बिटकॉइन घोटाले में राजनेता और पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिन पर एक अंतर्राष्ट्रीय हैकर से बिटकॉइन के रूप में रिश्वत प्राप्त करने का आरोप है। मुख्य आरोपी श्रीकृष्ण उर्फ श्रीकी को नवंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पिछले साल जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved