इंदौर। स्टेडियम (stadium) में प्रवेश को लेकर आज सुबह से विवाद की स्थिति बनती रही। वही विधायकों को भी प्रवेश नहीं मिला और उनके पास भी निरस्त कर दिए। हालांकि भाजपा के विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया (presidential election process) की ट्रेनिंग देने के लिए आज भोपाल बुलाया गया है। वहीं कांग्रेस के विधायक भी स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सके। सिर्फ संजय शुक्ला सुबह से मौजूद रहे, मगर क्योंकि वे खुद महापौर प्रत्याशी हैं। लिहाजा उनका प्रवेश पास जिला निर्वाचन कार्यालय ने बना दिया था।
आज सुबह से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने मतगणना स्थल स्टेडियम (counting venue stadium) में मोर्चा संभाल रखा है। वे प्रवेश द्वार पर ही पुलिसकर्मियों से भिड़े, क्योंकि उन्हें शिकायत मिली कि उनके चुनावी एजेंटों के साथ बदसलूकी की जा रही है और प्रवेश पत्र के बावजूद रोका जा रहा है। संजय शुक्ला वहीं धरने पर भी बैठ गए, इसके चलते एडीएम पवन जैन मौके पर आए और स्थिति को संभाला, उसके बाद सभी की प्रवेश प्रक्रिया सुगम कराई गई।
उसके बाद संजय शुक्ला ने डाक मतपत्र की गिनती वाले हॉल में भाजपा के शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा के प्रवेश पर गंभीर आपत्ति जताई। इसके चलते उन दोनों को भी बाहर किया गया। कांग्रेस केकई बड़े नेताओं को भी प्रवेश नहीं मिल सका। यही स्थिति विधायक जीतू जिराती, विशाल पटेल की भी रही। वहीं भाजपा के विधायक आज भोपाल में हैं, जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष बाकलीवाल का भी नहीं बन सका पास
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने भी कल दिनभर प्रयास किए, मगर मतगणना स्थल पर उनका प्रवेश पास नहीं बनाया जा सका। दरअसल निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने प्रवेश पास बनाए हैं। बाकलीवाल का नाम कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भी नहीं दिया गया था। उन्होंने अपने स्तर पर अधिकारियों को फोन लगाकर पास बनाने का अनुरोध भी किया। मगर नियमों का हवाला देकर अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया। इसके चलते विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस के शहर अधयक्ष बकालीवाल भी मतगणना स्थल स्टेडियम में प्रवेश नहीं पा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved