- ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए आयोजित बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग का हल नहीं निकला
नागदा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से गुरुवार शाम सर्किट हाउस में 12 ट्रांसपोर्टरों की मौजूदगी में हुई बैठक में भारी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश बंद करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रशासन द्वारा सात दिनों में अन्य व्यवस्था कर ट्रांसपोर्ट नगर अन्यत्र स्थापित करने कि कोशिश नाकाम रही। बैठक में लंबी चर्चा के बाद ट्रांसपोर्ट नगर से आगे भारी वाहनों को शहर के अंदर वर्जित करने का फैसला हुआ। अधिकारियों द्वारा कहा गया कि ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर भी सिर्फ रिपेयरिंग कार्य से आने वाले भारी वाहन ही आ सकेंगे। प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर को लिंक रोड पर शिफ्ट करने के एवज में ट्रांसपोर्टरों ने भी शर्त रख दी कि सालों पहले नपा ने ट्रांसपोर्टरों को दुकानें बनाकर दी थी। लिंक रोड पर ट्रांसपोर्ट शिफ्ट करने के लिए नपा दुकाने बनाकर दें। ट्रांसपोर्टर की इस शर्त को नपा अधिकारियों ने स्वीकार नहीं किया। प्रशासन ने बताया कि इंगोरिया ब्रिज, महाराणा प्रताप स्मारक, खाचरौद नाका, उज्जैन फाटक से वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। बाजार की दुकानों पर माल अनलोड करने के लिए आने वाले भारी वाहनों को रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच नगर के अंदर आने की छूट रहेगी। जरुरी होने पर शहर के बाहर ड्रॉप स्थान चिन्हित करके वहाँ गाड़ी अनलोड करके छोटे वाहन से सामान अंदर लाने की अनुमति रहेगी। इंगोरिया रोड उत्कृष्ट सड़क, चंबल मार्ग, एप्रोच रोड, इदगाह के पीछे बायपास पहुँच मार्ग पर भारी वाहन खड़े रहते हैं, इसे हटाया जाएगा। उद्योग प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि गाड़ी लोड होने के बाद सीधे शहर से बाहर जाएगी। यदि अंदर नजर आई तो इसके जिम्मेदार वे भी होंगे।
इनका कहना
ट्रांसपोर्टर को अपनी व्यवस्था बनाने के लिए सात दिन का समय दिया है। इसके बाद सख्ती बरतेंगे। सतत मॉनिटरिंग करेंगे। चालानी कार्रवाई करेंगे।
एस.एन. सोनी, एसडीएम, नागदा