– 6 दिसंबर से ही शुरू हुआ था भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश
उज्जैन। गुरुवार 24 दिसम्बर शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री की रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night curfew in Madhya Pradesh) की घोषणा के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर (Ujjain, Mahakal Temple) में भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों के बाद श्रद्धालुओं का भस्म आरती में प्रवेश 6 दिसंबर से ही शुरू हुआ था, अब 17 दिन बाद एक बार फिर इसे बंद कर दिया गया है।
रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा के बाद भस्म आरती (Bhasm Aarti) में शामिल होने के लिए जिन भी श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई थी, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। आज भस्म आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। कल से श्रद्धालु भस्म आरती में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। महाकाल भस्म आरती में औसतन 1500 से 2000 श्रद्धालु शामिल होते रहे हैं। बताया जा रहा है कि रात को होने वाली शयन आरती के समय में भी बदलाव होने की संभावना है।
प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के नाम एक संदेश जारी करते हुए पूरे मध्यप्रदेश में रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की। आज रात से ही रात्रिकालीन कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लागू होगा। इसके साथ प्रदेश शासन ने 17 नवंबर 2021 को जारी दिशा-निर्देश को निरस्त करते हुए प्रदेश के समस्त कलेक्टर के नाम नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved